रेवाड़ी: प्रदेश की मंडियों में MSP पर खरीफ की फसल की सरकारी खरीद जारी

प्रदेश की मंडियों में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीफ की फसल की सरकारी खरीद जारी है। लेकिन उठान प्रक्रिया धीमी होने के चलते थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

calender

हरियाणा। प्रदेश की मंडियों में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीफ की फसल की सरकारी खरीद जारी है। लेकिन उठान प्रक्रिया धीमी होने के चलते थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि खराब मौसम के चलते और उठान नहीं होने के कारण शुक्रवार को रेवाड़ी की मंडी में अवकाश रहा।

जिसके चलते किसान मंडी में फसल लेकर नहीं पहुंचे। दरअसल गुरुवार को बंपर आवक होने के चलते मंडी के सभी फड़ बाजरे से अट गए थे। जिस कारण आज एक दिन मंडी की छुट्टी रख उठान की प्रक्रिया में तेजी लाई गई। खरीफ के सीजन में पहली बार रेवाड़ी शहर की नई अनाज मंडी में रिकॉर्ड तीस हजार क्विंटल आवक हुई।

एक ही दिन में 10 हजार 200 किसानों ने बाजरे की बिक्री के लिए टोकन कटवाए। बड़ी संख्या में किसानों के पहुंचने से मंडी में खरीद के लिए पूरी व्यवस्था बिगड़ गई। खरीद प्रक्रिया भी देर शाम तक जारी रही जिसके चलते शुक्रवार को एक दिन के लिए अवकाश घोषित करना पड़ा।

रेवाड़ी और कोसली अनाज मंडी में भी हैफेड द्वारा बाजरे की सरकारी खरीद की जा रही है। मार्केट कमेटी के सचिव नरेंद्र यादव ने बताया कि गुरुवार को शहर की नई अनाज मंडी में बाजरे की अराइवल काफी अधिक रही, इससे मंडी में थोड़ी अव्यवस्था बन गई। एक ही दिन में तीन हजार क्विंटल बाजरे की आवक हुई इसलिए खरीद में परेशानी ना हो इसके लिए शुक्रवार को एक दिन के लिए खरीद बंद करनी पड़ी।

उन्होंने खरीद की व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए मुख्यालय पंचकूला से शेड्यूल बनाने के लिए भी लिखा है, ताकि मंडी में व्यवस्था बनी रहे। सचिव ने बताया कि अनाज मंडी में अपनी फसल लेकर आने वाले सभी किसानों को मार्केट कमेटी द्वारा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है।

किसानों को बैठने के लिए किसान भवन पीने के लिए स्वच्छ पानी और खाने के लिए किसान कैंटीन बनाई गई है। इसके अलावा मंडी में साफ-सफाई और उठान का भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है। वही मंडी में फसल बेचने आए किसान भी सुविधाएं पाकर काफी खुश नजर आए।

आढ़ती सुरेश कुमार ने बताया कि मंडी में आज एक दिन का अवकाश रखा गया है, क्योंकि कल बंपर आवक होने के चलते मंडी में जगह नहीं बची थी। इसलिए प्रशासन से अनुमति लेकर आज खरीद नहीं की जा रही है, उठान होने के बाद कल शनिवार को खरीद प्रक्रिया की जाएगी।

हालांकि मंडी में बारदाना खत्म होने की भी बात सामने आई है लेकिन जरूरत के हिसाब से नारनौल और रोहतक से 25 हजार कट्टे बारदाना मंगवा कर काम चलाया जा रहा है। यहां हम आपको बता दें कि रेवाड़ी अनाज मंडी में अभी तक बाजरे की सरकारी खरीद का आंकड़ा 25,000 क्विंटल तक पहुंच गया है। वहीं बाकी प्राइवेट आढ़तियों द्वारा भी बाजरे की खरीद लगातार की जा रही है। First Updated : Friday, 07 October 2022