रेवाड़ी: विद्यार्थियों ने अध्यापकों की कमी के चलते स्कूल गेट पर जड़ा ताला

रेवाड़ी के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी के कारण लगातार विद्यार्थी धरना-प्रदर्शन कर रहे है। बुधवार को रेवाड़ी के तुर्कियावास स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में अध्यापकों की कमी के कारण बच्चों ने स्कूल के गेट पर ताला लगा दिया

संबाददाता: राजीव मेहता (हरियाणा)

हरियाणा: रेवाड़ी के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी के कारण लगातार विद्यार्थी धरना-प्रदर्शन कर रहे है। बुधवार को रेवाड़ी के तुर्कियावास स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में अध्यापकों की कमी के कारण बच्चों ने स्कूल के गेट पर ताला लगा दिया।

बच्चों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण भी स्कूल के बाहर धरने पर बैठ गए। गांव तुर्कियावास ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव के सरकारी स्कूल में 250 विद्यार्थी पढ़ते है। स्कूल में 13 अध्यापकों की जरूरत है। अगस्त माह में सरकार की तरफ से शुरू की गई ट्रांसफर ड्राइव पॉलिसी के तहत स्कूल से कई शिक्षकों का ट्रांसफर कर दिया, लेकिन उनके तबादले के बाद नए अध्यापक नहीं लगाए गए। हालात यह है कि छठीं से आठवीं तक एक भी अध्यापक नहीं है।

नौवीं से 12वीं तक 7 अध्यापकों की जरूरत है, जबकि अभी सिर्फ 5 ही अध्यापक है। ग्रामीणों ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में सरकारी स्कूल में विद्यार्थी पढ़ रहे है। उसके बावजूद सरकार ने यहां नए अध्यापक लगाने की बजाए पुराने अध्यापक भी हटा दिए।

ग्रामीणों ने कहा कि बगैर अध्यापक बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। अध्यापकों की मांग को लेकर पहले भी ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को चेताया था, लेकिन फिर भी अध्यापक नियुक्त नहीं किए गए। जिसके विरोध में बुधवार को ग्रामीणों ने स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के साथ मिलकर स्कूल के गेट पर ताला लगा दिया। साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीण और विद्यार्थी स्कूल के गेट पर धरने पर बैठे हुए है।

calender
14 September 2022, 01:57 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो