रेवाड़ी: अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरा देश का भविष्य, लगाए सरकार विरोधी नारे
एक ओर हमारी प्रदेश सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा के नए-नए आयाम स्थापित करने के बड़े-बड़े दावे करती है। तो वहीं दूसरी ओर देश के भविष्य कहे जाने वाले इन होनहार विद्यार्थियों को सड़कों पर उतरकर अपनी जायज मांगों के लिए सरकार की मिन्नतें करनी पड़ रही हैं
संबाददाता: राजीव मेहता (रेवाड़ी, हरियाणा)
हरियाणा: एक ओर हमारी प्रदेश सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा के नए-नए आयाम स्थापित करने के बड़े-बड़े दावे करती है। तो वहीं दूसरी ओर देश के भविष्य कहे जाने वाले इन होनहार विद्यार्थियों को सड़कों पर उतरकर अपनी जायज मांगों के लिए सरकार की मिन्नतें करनी पड़ रही हैं।
अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ABVP के विद्यार्थियों ने जिला सचिवालय पहुंचकर जमकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर की नारेबाजी। जी हाँ हम बात कर रहे हैं राजकीय महाविद्यालय रेवाड़ी के उन सैकड़ों छात्र-छात्राओं की जिनकी क्लास पिछले लंबे समय से राजकीय सीनियर सकेंडरी स्कूल के मात्र पांच कमरों में चल रही हैं।
जिनमे लगभग साढ़े चार सौ विद्यार्थियों को बैठना पड़ता है और शौचालय व पीने के पानी तक की सुविधा नहीं है। इनकी मुख्य मांगे हैं महाविद्यालय के लिए जमीन अलाट करना, महाविद्यालय को नॉन फिजिबल जोन से बाहर करना और जब तक महाविद्यालय के लिए जमीन अलाट नहीं होती तब तक इनकी क्लास को कहीं ऐसी जगह शिफ्ट की जाएं जहां सभी मूलभूत सुविधाएं हों।
ABVP के सभी छात्रों ने प्रशासन व सरकार को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि जल्द ही इनकी मांगें नहीं मानी गई तो यह कालेज गेट पर ताला लगा अनिश्चित कालीन धरने पर बैठ जाएंगे जिसके लिए यहाँ का प्रशासन और सरकार जिम्मेदार होगी।