रेवाड़ी: मतदान आज, 5 लाख 60 हजार मतदाता करेंगे 761 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे

रेवाड़ी जिले में जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के लिए बुधवार को मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई हैं। मतदान सुबह सात बजे से शाम को छह बजे तक चलेगा

Janbhawana Times
Janbhawana Times

रिपोर्ट- राजीव शर्मा (रेवाड़ी, हरियाणा)

हरियाणा। रेवाड़ी जिले में जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के लिए बुधवार को मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई हैं। मतदान सुबह सात बजे से शाम को छह बजे तक चलेगा। 18 वार्डों में जिला परिषद व 143 पंचायत समिति सदस्य चुने जाएंगे। कुल 761 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 5,59,805 मतदाता मत पेटियों में आज बंद करेंगे।

जिले में कुल 662 बूथ बनाए गए हैं, जिनमें 52 संवेदनशील व 30 अतिसंवेदनशील बूथ हैं। कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया। मतदान के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। जिले में आठ हजार कर्मचारी चुनाव कार्य के लिए के लिए ड्यूटी पर लगाए गए हैं।

जिले में आदर्श चुनाव संहिता की अनुपालना और मतदान की प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से पूरी कराने के लिए पूरे जिले को जोन में बिभाजित किया गया है। प्रत्येक जोन के लिए एक ड्यूटी मजिस्ट्रेट व सुपरवाइजर और जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।

ड्यूटी मजिस्ट्रेट लॉ एंड आर्डर की जिम्मेदारी को संभालेंगे जबकि सुपरवाइजर व जोनल मजिस्ट्रेट पोलिंग पार्टियों की मद्द के लिए हर समय उपलब्ध रहेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला परिषद एवं पंचायत समिति के चुनाव के परिणाम 27 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

आपको बता दें कि हरियाणा में चुनाव तीन चरणों में हो रहे हैं। पंचायत समिति एवं जिला परिषद के तीनों चरण के मतदान के बाद परिणाम एक साथ घोषित किए जाएंगे। जबकि सरपंच व पंच पद के परिणाम उसी दिन मतदान के बाद घोषित कर दिए जाएंगे।

calender
09 November 2022, 11:50 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो