देहरादून में सड़क हादसा, पेड़ में जा घुसी कार, 6 युवक-युवतियों की मौके पर मौत

Dehradun Car Accident: कैंट क्षेत्र में ओएनजीसी चौक के निकट देर रात बड़ा हादसा हो गया. इनोवा कार पहले कंटेनर और फिर पेड़ से टकराने के कारण छह लोगों की मौत हो गई जबकि एक घायल है. मृतकों में सभी युवक-युवतियां हैं। पुलिस के अनुसार कार किशननगर चौक से रही थी. ओएनजीसी चौक पर तेज रफ्तार कार ने कंटेनर को टक्कर मारी.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Dehradun Car Accident: देहरादून में एक सड़क हादसे में छह युवक-युवत‍ियों की मौत हो गई. हादसा इतना भीषण था क‍ि कार क परखच्‍चे उड़ गए. हादसे में एक शख्‍स घायल भी हुआ है. पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में ले लिया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

हादसा कैंट क्षेत्र में ओएनजीसी चौक के पास देर रात हुआ. इनोवा कार पहले कंटेनर और फिर पेड़ से टकरा गई. पुलिस के अनुसार, कार किशननगर चौक से रही थी। ओएनजीसी चौक पर तेज रफ्तार कार ने कंटेनर को टक्कर मारी. कार की टक्‍कर इतनी तेज थी कि कंटेनर के पीछे कार का बोनट ही चिपक गया। इसके बाद कार गलत दिशा में करीब 100 मीटर पर एक पेड़ से टकराई.

6 युवक-युवत‍ियों की मौत

हादसे में कार के परखच्‍चे उड़ गए. कार सवार छह युवक-युवत‍ियों की मौत हो गई. हादसे में कुछ के शरीर के  चिथड़े उड़ गए. मृतकों की पहचान गुनीत उम्र 19 वर्ष निवासी जीएमएस रोड, कुणाल उम्र 23 साल वर्तमान निवासी राजेन्द्र नगर मूल निवासी चंबा हिमाचल प्रदेश, नव्या गोयल उम्र 23 वर्ष निवासी तिलक रोड, अतुल अग्रवाल उम्र 24 वर्ष निवासी कालिदास रोड, कामाक्षा उम्र 20 वर्ष निवासी कांवली रोड और ऋषव जैन निवासी राजपुर रोड के रूप में हुई है. सिधेश अग्रवाल उम्र 25 वर्ष गंभीर रूप से घायल है.

पुलिस टीम के साथ मौके पर

सोमवार तड़के मिली इस सूचना पर थानाध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली। साथ पोस्टमार्टम कराने के बाद शव स्वजन को सौंप दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि इंटरनेट मीडिया पर बाइक के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर से स्वजन को जानकारी हुई थी. 

calender
12 November 2024, 09:59 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो