नोएडा पुलिस की बड़ी कामयाबी, लुटेरी फैमिली के 7 सदस्यों को किया गिरफ्तार, 3.5 लाख रुपये की हुई बरामदगी

नोएडा के थाना सेक्टर-20 पुलिस ने एक बड़ी लूट की घटना का सफलतापूर्वक खुलासा किया है. पुलिस ने 5 महिलाओं और 2 पुरुषों सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों से लूट के दौरान 1 लाख 45 हजार रुपये बरामद किए गए हैं.

calender

नोएडा में थाना सेक्टर-20 पुलिस ने एक बड़ी लूट की घटना का खुलासा किया है. पुलिस ने 5 महिलाओं और 2 पुरुषों समेत कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के कब्जे से लूट के दौरान चोरी हुए 1 लाख 45 हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं. इस घटना की जानकारी डीसीपी राम बदन सिंह ने दी है.

डीसीपी रामबदन सिंह के अनुसार, यह लूट 23 दिसंबर 2024 को सेक्टर-30 में हुई थी. पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की पहचान तबरेज, दानिश, शबनम, सना, हिना, सहरीन और रवीना के रूप में हुई है. इन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को 1 लाख 45 हजार रुपये की राशि मिली है. यह राशि लूट के दौरान चुराई गई कुल 3 लाख 50 हजार रुपये में से बरामद की गई है.

लूट के बाद पैसे का बंटवारा

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि लूट के बाद वे पूरी राशि को परिवार के बीच बांटते थे. यह पैसे अनस और एजाज ने उन्हें खर्च करने के लिए दिए थे, जो उन्हें बताने के बाद ही उन्होंने लूट के पैसे को परिवार के बीच बांटा. पुलिस ने बताया कि यह लुटेरी परिवार जनपद की सीमा के आसपास बसा हुआ था, ताकि पुलिस से बचा जा सके. इसके अलावा, इस परिवार के कुछ सदस्य मुंबई में भी रहते हैं और लूट की घटनाओं के बाद अपनी लोकेशन बदल लेते हैं.  

सतर्कता और चोरी की रणनीति

पुलिस ने यह भी खुलासा किया कि यह गैंग पूरी तरह से सतर्क था. वे घटनास्थल पर मोबाइल फोन नहीं लेकर जाते थे, ताकि सर्विलांस और पुलिस ट्रैकिंग से बच सकें. हालांकि, नोएडा पुलिस की इस कार्रवाई ने एक बड़ी लूट की घटना को सफलतापूर्वक सुलझा लिया है, जिससे इस गैंग के नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है. First Updated : Tuesday, 31 December 2024