दिल्ली में दिनदहाड़े डकैती को अंजाम, बुजुर्ग दंपति और नौकरानी को बनाया बंधक, सामान लूट मालिक की गाड़ी से फरार हुए लुटेरे

दिल्ली के अशोक विहार में सोमवार को दिनदहाड़े एक डकैती की घटना को अंजाम को अंजाम दिया गया. लुटेरों ने बुजुर्ग दंपति और उनकी नौकरानी को बांधकर लूटपाट की. दिल्ली पुलिसे के अनुसार, वारदात सुबह करीब 11 बजे हुई और 11:45 बजे सूचना मिली. सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए. पुलिस ने बताया कि चोरी की गई गाड़ी को बरामद कर लिया गया है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

राजधानी दिल्ली दिनदहाड़े लूट का मामला सामने आया है. जहां एक बुजुर्ग दंपति को दिनदहाड़े बंधक बनाकर लुटेरों ने डकैती को अंजाम दिया. दिल्ली पुलिस ने बताया कि नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली के अशोक विहार में दिनदहाड़े कुछ बदमाश एक घर में घुस गए और बुजुर्ग दंपति और उनकी नौकरानी को बांधकर डकैती को अंजाम दिया.

कब हुई घटना?

अधिकारियों के अनुसार, सुबह 11 बजे के आसपास के घटना हुई और घटना के करीब पौने घंटे बाद यानी 11:45 बजे पीसीआर को कॉल मिली. कॉल पर बताया गया कि तीन से चार लोगों का एक ग्रुप ओम प्रकाश अग्रवाल के घर में जबरन घुस गया और बुजुर्ग दंपत्ति और उनकी नौकरानी को बंधक बनाकर सोने के गहने और अन्य कीमती सामान लूट लिया. इसके बाद संदिग्ध घर के मालिक की कार का इस्तेमाल करके मौके से भाग गए.

क्राइम ब्रांच ने जुटाए सबूत

शिकायतकर्ता को घटना के बाद मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया. क्राइम ब्रांच की टीम ने घटनास्थल पर पहुंची और फिंगरप्रिंट, फोरेंसिक सबूत इकट्ठी किए. पुलिस ने बताया कि चोरी की गई गाड़ी को बरामद कर लिया गया है.  पुलिस उपायुक्त (नॉर्थ-वेस्ट) भीष्म सिंह ने बताया कि अशोक विहार पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की पहचान करने और उनका पता लगाने के लिए इलाके से सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

दिल्ली पुलिस शुरू करेगी शिष्टाचार अभियान

दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश में एंटी रोमियो की तर्ज पर दिल्ली की भाजपा सरकार ने भी एक 'शिष्टाचार' अभियान शुरू किया है.सोमवार को जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए छेड़छाड़ विरोधी स्क्वाड बनाया गया है. बयान में कहा गया है कि यह दस्ता एंटी-रोमियो स्क्वॉड की तरह ही काम करेगा, जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बदमाशों और गुंडों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए पेश किया था, ताकि राज्य में महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल सुनिश्चित किया जा सके. 

calender
18 March 2025, 09:16 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो