गुरुग्राम में लूट: दिनदहाड़े ज्वैलर का बैग लूटा, विरोध करने पर की फायरिंग
गुरुग्राम में लुटेरों ने ज्वैलर का दिनदहाड़े बैग लूट लिया। वहीं विरोध करने पर जौहरी पर फायरिंग की। पुलिस ने ज्वैलर को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया।
गुरुग्राम में दिनदहाड़े लूट का मामला सामना आया हैं। बताया जा रहा है कि शातिर बदमाशों ने ज्वैलर के हाथ से बैग लूटने की कोशिश की। वहीं जब ज्वैलर ने इसका विरेध किया तो लूटेरों ने गोलियां बरसा दीं। ये गोली सीधे ज्वैलर को लगी। फायरिंग के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई और आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
बता दें कि वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने एक लुटेरे को पकड़ लिया और बाकी भागने में सफल हो गए। पकड़े गए आरोपी को पुलिस के हवाले किया गया हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ज्वैलर को घायल अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई हैं। डॉक्टरों का कहना हैं कि अब वह खतरे से बाहर हैं।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देने वाले कुछ बदमाश वहां से फरार हो गए लेकिन पुलिस उनकी तलाश में जुट गई हैं। वहीं अब इस लूट के मामले में आगे की तफ्तीश जारी हैं।
खबरें और भी हैं...