रुड़की: गणेश महोत्सव में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत

रुड़की के नेहरू स्टेडियम में हर हर महादेव सेवा मंडल की ओर से आयोजित तीन दिवसीय गणेश महोत्सव के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शिरकत की

रुड़की के नेहरू स्टेडियम में हर हर महादेव सेवा मंडल की ओर से आयोजित तीन दिवसीय गणेश महोत्सव के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शिरकत की और भगवान श्रीगणेश जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना की और देश की खुशहाली की प्रार्थना की।

इस दौरान उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया। हरीश रावत ने कार्यक्रम के संरक्षक सचिन गुप्ता व अध्यक्ष कमल चावला को धार्मिक कार्य के लिए बधाई दी। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा की प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस तरह से आज भर्ती घोटाले को लेकर प्रदेश का हर एक नौजवान व बेरोजगार न्याय की गुहार लगा रहा है।

निश्चित रूप से ईश्वर ऐसे लोगों को दंडित करेगा जिन्होंने बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार जिले में भाजपा सरकार से जनता नाराज है क्योंकि हरिद्वार जिले में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा द्वारा अपने दल व स्वार्थ के क्षेत्र के परिसीमन व आरक्षण में जो गड़बड़ की है।

वह सिर्फ भाजपा ने अपने फायदे के लिए किया जिससे कि हरिद्वार क्षेत्र के ग्रामीण भी भाजपा की करणी कथनी से नाराज हैं जिसके लिए हरिद्वार की जनता भाजपा को दंडित करेगी और निश्चित रूप से उन्हें पूर्ण विश्वास है कि जिला पंचायत में कांग्रेस अपना परचम लहराएगी। इस दौरान मंडल अध्यक्ष व कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का गणेश प्रतिमा देकर सम्मान किया।

calender
02 September 2022, 04:39 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो