Roorkee: कांवड़ यात्रियों ने रुड़की में मचाया तांडव, ई रिक्शा को कर दिया चकनाचूर
रुड़की में गुस्साए कांवड़ियों ने चालक की पिटाई करते हुए तोड़फोड़ मचा दी. पुलिसकर्मियों ने कांवड़ियों को हंगामा मचाने से रोका मगर पुलिस कर्मियों की एक ना चली.कांवड़ियों को इतना गुस्सा था कि उन्होंने पुलिस की एक न सुनी और लगातार लाठी-डंडे चलाते रहे. चारों तरफ देखने वालों की भीड़ लग गई परन्तु तांडव कम होने का नाम ही नहीं ले रहा था.
रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में कांवड़ियों ने तांडव मचा दिया. कहा जा रहा है कि कावड़ियों ने गुस्से में आकर एक ई रिक्शा चालक की जमकर पिटाई कर दी. बात यही खत्म नहीं हुई ई रिक्शा पर हमला करते हुए जमकर तोड़फोड़ कर दी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस कांवड़ियों को समझाने की कोशिश करते रहे. मगर उन्होंने पुलिसकर्मियों की बात पर ध्यान नहीं दिया. और लगातार ई रिक्शा में तोड़फोड़ करते हुए चकनाचूर कर दिया. बता दें कि घायल ई रिक्शा चालक को फिलहाल आनन-फानन में अस्पताल में ले जाकर भर्ती करवाया गया.
ई रिक्शा पर लाठी-डंडे से हमला
कांवड़ियों के तांडव वाला वीडियो रुड़की के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लिब्बरहेड़ी नहर पटरी की बताई जा रही है. खबर मिल रही है कि एक ई रिक्शा चालक अपनी रिक्शा को लेकर सामने से आ रहा था. इस दौरान चालक का ई रिक्शा किसी कांवड़िए से टकरा गई. जिसके बाद कांवड़िए को हल्की चोटें आई और वह गुस्से में आकर पहले तो ई रिक्शा चालक की पिटाई कर दी. फिर बाद में ई रिक्शा पर लाठी-डंडे से हमला करते हुए तोड़फोड़ मचा दी.
अब रुड़की में कांवड़ियों का हंगामा..
— NDTV India (@ndtvindia) July 23, 2024
ई रिक्शा चालक द्वारा कावड़ियों को साइड लगना बताया जा रहा तोडफोड़ का कारण. पुलिस कर्मियों के सामने कांवड़िए करते रहे तोडफोड़.#Uttarakhand #KanwarYatra pic.twitter.com/8NiXoulN5H
जिसके बाद सड़क पर लोगों की भारी भीड़ इकठ्ठा हो गई. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस के समझाने के बावजूद भी कांवड़ियों का गुस्सा ठंडा नहीं हुआ और वह लगातार ई रिक्शा चालक की डंडे से पिटाई करते रहे. दूसरे तरफ घायल कांवड़ियों और घायल ई रिक्शा चालक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
तोड़फोड़ पर पुलिस का बयान
हरिद्वार के एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह का कहना है कि इस घटना के बारे में फोन पर जानकारी मिली. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. मगर उन्होंने आगे कहा कि इस घटना के बारे में सारी जानकारी इकठ्ठा की जा रही है. और मामले की जांच लगातार जारी है.