वैलेंटाइन डे से पहले बढ़े गुलाब के दाम, 10 वाला 50 रूपये तक बिक रहा

वैलेंटाइन डे से एक दिन पहले लाल गुलाब की कीमतों में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है। गाजीपुर मंडी में काम करने वाले फूल व्यापरियों का कहना है कि 80 गुलाब का एक बंडल जो पहले 400 से 500 रूपये में मिलता है। अब वहीं गुलाब का बंडल 1000 रूपये तक पहुंच चुका है। जबकि 10 से 15 रूपये में बिकने वाला लाल गुलाब 50 रूपये में बिक रहा है।

Lalit Hudda
Edited By: Lalit Hudda

Valentine's Day वैलेंटाइन डे से एक दिन पहले लाल गुलाब की कीमतों में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है। गाजीपुर मंडी में काम करने वाले फूल व्यापरियों का कहना है कि 80 गुलाब का एक बंडल जो पहले 400 से 500 रूपये में मिलता है। अब वहीं गुलाब का बंडल 1000 रूपये तक पहुंच चुका है। जबकि 10 से 15 रूपये में बिकने वाला लाल गुलाब 50 रूपये में बिक रहा है।

वेडिंग सीजन या वैलेंटाइन डे पर अक्सर गुलाब के फूलों की कीमतों में इजाफा देखने को मिलता है। वैलेंटाइन डे पर गुलाब की कीमतों में सबसे ज्यादा वृद्धि होती है। इस दिन 10 से 15 रूपये में बिकने वाला एक लाल गुलाब 70 से 80 रूपये तक बिकता है। वैलेंटाइन डे से एक दिन पहले गुलाब के फूलों में बेतहाशा वृद्धि देखी देखने को मिली है।

गाजीपुर फूल मंडी के कारोबारियों का कहना है कि 80 गुलाब का एक बंडल जो पहले 400 से 500 रुपये में बिक रहा था। अब वहीं 1000 रुपये तक पहुंच गया है। वहीं गुलाब के बंडल महंगे होने के बाद सिंगल गुलाब के दाम भी बढ़ गए है। 10 से 15 रुपये में मिलने वाला गुलाब का फूल अब 40 से 50 रूपये तक बिक रहा है। कारोबारियों का कहना है कि कल तक गुलाब के दामों में और भी इजाफा हो सकता है।

कारोबारियों ने बताया कि दिल्ली में ज्यादातर फूल बाहर से आते है। ऐसे में बाहर से कम फूल आने से भी फूल के दामों में इजाफा हो जाता है। वहीं वेडिंग सीजन और वैलेंटाइन डे होने के चलते फूलों की मांग बढ़ गई है। जिस कारण गुलाब के दाम बढ़ गए है। फूल दुकानदारों का कहना है कि वैलेंटाइन डे पर प्रेमी सस्ते या महंगे की चिंता नहीं करते है और वैलेंटाइन डे पर गुलाब का फूल सबसे अधिक जरूरी होती है।

calender
13 February 2023, 03:51 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो