मूर्ति विसर्जन में फायरिंग, एक मौत बाद CM योगी का एक्शन, बोले- बहराइच...

Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान हंगामा हो गया. इस हंगामे और हिंसा में चार लोगों को गोली लगी, जिसमें से एक की मौत हो गई और बाकी की हालत गंभीर है. घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्ती दिखाई है. इसके बाद कई अधिकारियों पर गाज गिरी है और कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गा है.

JBT Desk
JBT Desk

Bahraich News: बहराइच के महसी इलाके में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए हंगामे और गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई. इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त रुख अपनाया है. उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. मुख्यमंत्री की सख्ती के बाद पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई करते हुए हरदी कोतवाली के प्रभारी एसके वर्मा और महसी के चौकी प्रभारी शिव कुमार को सस्पेंड कर दिया है. इसके साथ ही पुलिस ने 25 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है.

घटना के दौरान दो पक्षों के बीच पहले मारपीट हुई, फिर फायरिंग हो गई. इस फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की पहचान भी कर रही है. बवाल ग्रस्त इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

मूर्ति विसर्जन के दौरान तनाव

घटना के बाद गुस्साए लोगों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया. यह स्थिति तब उत्पन्न हुई जब मुख्यमंत्री योगी ने पहले ही जिलाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए थे. उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि राज्य में कहीं भी कानून-व्यवस्था बिगड़ने नहीं दी जाएगी. इसके बावजूद, गोरखपुर जोन के कुछ जिलों में मूर्ति विसर्जन के समय हिंसा की घटनाएं हुईं.

डीजीपी की घटनाक्रम नजर

इस स्थिति को देखते हुए डीजीपी मुख्यालय से दो कंपनी पीएसी और आसपास के जिलों से अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया है. खुद डीजीपी प्रशांत कुमार इस मामले पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने जानकारी दी कि हिंसा के बाद कुछ स्थानों पर आगजनी भी हुई, लेकिन अब हालात काबू में हैं. एडीजी गोरखपुर जोन केएस प्रताप कुमार और डीआईजी देवीपाटन रेंज अमरेंद्र प्रताप सिंह को मौके पर भेजा गया है.

लोकल इंटेलिजेंस की नाकामी

सूत्रों के अनुसार, बहराइच में यह हंगामा सुनियोजित था. एक पक्ष के लोग पूरी तैयारी के साथ आए थे और हिंसक भीड़ ने हॉस्पिटल चौराहे पर आगजनी की. इसके बावजूद लोकल इंटेलिजेंस को इस मामले की कोई जानकारी नहीं थी. मुख्यमंत्री के निर्देश के बावजूद अधिकारी स्थिति का सही अनुमान नहीं लगा सके.

मृतक और घायल

बवाल में राम गांव के 20 वर्षीय राम गोपाल को गोली लगी, जिससे उनकी मौत हो गई. वहीं, 30 वर्षीय राजन को भी गोली लगी, लेकिन उनकी स्थिति अब स्थिर है. इसके अलावा पथराव में तिवारी पुरवा के 22 वर्षीय सुधाकर तिवारी के सिर में चोट आई, जबकि 42 वर्षीय सत्यवान और 52 वर्षीय अखिलेश बाजपेयी भी घायल हुए हैं.

calender
14 October 2024, 08:40 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो