हर बिहारी शर्मिंदा..., नीतीश कुमार के वायरल वीडियो पर फिर मचा बवाल, विधानसभा में इस्तीफे की उठी मांग  

बिहार विधानसभा में उस वक्त भारी हंगामा हुआ जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे राष्ट्रगान के दौरान बात करते और इशारे करते दिखे. विपक्षी दल राजद (RJD) ने इसे राष्ट्रगान का अपमान बताया और तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की. विधानसभा में इस मुद्दे को लेकर जोरदार हंगामा हुआ, जिससे कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर अपने अलग अंदाज को लेकर विवादों में घिर गए हैं. इन दिनों उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान के समय बातचीत करते और इशारे करते दिखे. इस वीडियो को लेकर विपक्षी दल राजद (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने शेयर किया, जिसके बाद से बिहार की सियासत गरमा गई है. विधानसभा में शुक्रवार को इस मुद्दे पर भारी हंगामा हुआ, जिससे कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा.  

राजद नेताओं ने इस घटना को राष्ट्रीय अपमान करार देते हुए मुख्यमंत्री से तत्काल इस्तीफे की मांग की है. वहीं, जेडीयू (JDU) ने इसे बेवजह का मुद्दा बताते हुए विपक्ष पर तीखा हमला बोला है. आइए जानते हैं कि इस पूरे विवाद में अब तक क्या-क्या हुआ.

विधानसभा में हंगामा

जैसे ही बिहार विधानसभा का सत्र शुरू हुआ, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के वायरल हो रहे वीडियो के मामले को उठाया. स्पीकर ने उन्हें जीरो ऑवर के दौरान इस मुद्दे को रखने के लिए कहा, लेकिन विपक्षी विधायक अपनी मांग पर अड़े रहे और लगातार हंगामा करते रहे. इस बीच, सरकार की ओर से मंत्री विजय चौधरी ने स्थिति स्पष्ट करने की कोशिश की, लेकिन शोरगुल के बीच उनकी बात सुनी नहीं गई और विधानसभा की कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा.

तेजस्वी यादव का सीएम नीतीश पर तंज

बिहार विधानसभा के बाहर मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि माननीय नीतीश कुमार जी मुझसे वरिष्ठ हैं और मैं उनका सम्मान करता हूं. लेकिन जिस तरह से उन्होंने राष्ट्रगान का अपमान किया है, उससे हर बिहारी का सिर शर्म से झुक गया है. बिहार के मुख्यमंत्री होने के नाते उनसे ऐसी उम्मीद नहीं थी. उन्होंने आगे कहा कि देश के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि किसी मुख्यमंत्री ने राष्ट्रगान का अपमान किया हो.  

राबड़ी देवी ने भी साधा निशाना  

पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता राबड़ी देवी ने भी नीतीश कुमार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अगर नीतीश कुमार का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है, तो उन्हें मुख्यमंत्री पद छोड़ देना चाहिए और अपने बेटे को सीएम बना देना चाहिए. उन्होंने सीएम को विधानसभा में आकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए. राबड़ी देवी ने पार्टी के अन्य नेताओं के साथ मिलकर बिहार विधान परिषद के पोर्टिको में जमकर नारेबाजी की. राजद नेताओं ने "कठपुतली मुख्यमंत्री इस्तीफा दो" और "राष्ट्रगान का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान" जैसे नारे लगाए.  

मीसा भारती ने भी उठाए सवाल  

राजद सांसद मीसा भारती ने नीतीश कुमार की मानसिक और शारीरिक स्थिति पर सवाल उठाते हुए कहा कि राष्ट्रगान के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मानसिक और शारीरिक रूप से ठीक नहीं लग रहे थे. मैं प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से पूछना चाहती हूं कि क्या आपको उनकी मानसिक स्थिति सही लगती है? वह हर दिन महिलाओं और बच्चों का अपमान करते हैं. पीएम मोदी और अमित शाह को सोचना चाहिए कि बिहार किसके हाथों में है."  

जेडीयू ने तेजस्वी पर किया पलटवार  

वहीं, जनता दल (यूनाइटेड) के नेता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर करारा जवाब देते हुए कहा, "तेजस्वी यादव, जो एक सजायाफ्ता नेता के बेटे हैं, वह राष्ट्रवाद पर ज्ञान बांट रहे हैं. उनके पिता पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं, जबकि नीतीश कुमार एक स्वतंत्रता सेनानी के बेटे हैं." उन्होंने नीतीश कुमार के योगदान को गिनाते हुए कहा,"उन्होंने दलितों के हाथ में तिरंगा सौंपा, उनके लिए सरकारी नौकरियों में क्षैतिज आरक्षण लागू किया, जिससे आज पिछड़े और दलित वर्ग के लोग प्रशासनिक पदों पर बैठे हैं. तेजस्वी यादव को पहले खुद के गिरेबान में झांकना चाहिए."  

क्या आगे होगा?  

इस पूरे विवाद के बाद अब देखना यह होगा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं और क्या विपक्ष की मांग पर कोई कार्रवाई होती है या नहीं. फिलहाल, यह मुद्दा बिहार की सियासत में तूल पकड़ चुका है और आने वाले दिनों में इसका असर दिख सकता है. 

calender
21 March 2025, 04:01 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो