संबाददाता: दीपक कुकरेजा (रुद्रपुर उधम सिंह नगर, उत्तराखंड)
रुद्रपुर उधम सिंह नगर: पंतनगर सिडकुल की फैक्ट्री में जहरीली गैस से प्रभावित हुए 6 मजदूरों में से एक मजदूर की मौत हो गई। आपको बता दें पंतनगर सिडकुल की एमएमटी फैक्ट्री में शिविर का टैंक साफ करते हुए 6 मजदूर जहरीली गैस का शिकार हो गए थे।
जिसके बाद उनको उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिनमें चार मजदूरों को आईसीयू में रखा गया था, तो वहीं एक मजदूर की हालत सामान्य थी और इसके अलावा एक मजदूर की हालत गंभीर देखते हुए उसको बेल्टीनेटर पर रखा गया था।
अब बेल्टीनेटर पर रखे गए मरीज सुरेश कि कल सुबह मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। इसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तो वहीं पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
आपको बता दें इस पूरे मामले में पहले ही मुकदमा दर्ज किया जा चुका था। सीओ पंतनगर का कहना है कि मुकदमे में धारा बढ़ा दी जाएगी इससे पहले ही फैक्ट्री प्रबंधन पर मुकदमा कायम किया जा चुका है।