Saharanpur : शाकुंभरी देवी मेले को लेकर प्रशासन अलर्ट

बेहट सिद्धपीठ शाकंभरी देवी मेले को लेकर प्रशासन सतर्क होता दिखाई दे रहा है। खराब मौसम के चलते प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिये है।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

सहारनपुर, यूपी: बेहट सिद्धपीठ शाकंभरी देवी मेले को लेकर प्रशासन सतर्क होता दिखाई दे रहा है। खराब मौसम के चलते प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिये है। माँ शाकुंभरी देवी के दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए प्रशासन एलर्ट पर है जिसको लेकर प्रशासन ने बैरिकेडिंग भी करा दी है। इसके अलावा प्रशासन ने वाहन नदी में खड़ा न करने की चेतावनी वाले बोर्ड भी जगह-जगह पर लगाये है।

जिसके बाद जो श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए आ रहे है वे बेरीकेटिंग पर ही मत्था टेक कर वापस जा रहे हैं। क्योंकि मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है जिसके बाद बारिश का पानी नदी में आने का खतरा बढ़ जाता है और ज्यादातर वाहन भी वहीं खड़े होते है। ऐसे में श्रद्धालुओं को कोई भारी नुकसान न हो उसके प्रशासन पहले ही पूरी तैयारी कर चुका है।

आपको बता दे, इससे पहले कई बार पानी के तेज बहाव में श्रद्धालुओं को जान-माल की हानी हो चुकी है। वहीं दो दिन पहले जिलाधिकारी अखिलेश सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा ने सिद्ध पीठ मां शाकुंभरी देवी मंदिर क्षेत्र का निरीक्षण करके तैयारियों जायजा लिया था।

calender
16 September 2022, 08:12 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो