सहारनपुर: मदरसों के सर्वे के मामले में बुलाए गए सम्मेलन पर टिकी सबकी नजरें
सहारनपुर के देवबंद दारुल उलूम में मदरसों के सर्वे के मामले को लेकर बड़ा सम्मेलन होने जा रहा है, जिसमें यूपी में योगी सरकार द्वारा गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के सर्वे कराए जाने
संवाददाता - विशाल कश्यप
सहारनपुर के देवबंद दारुल उलूम में मदरसों के सर्वे के मामले को लेकर बड़ा सम्मेलन होने जा रहा है, जिसमें यूपी में योगी सरकार द्वारा गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के सर्वे कराए जाने के फैसले का देवबंद दारुल उलूम विरोध करता है या फिर क्या रुख अख्तियार करता है इसके बारे में आज होने वाले सम्मेलन में ये स्पष्ट होने की है उम्मीद आज ही आयोजित होने वाले इस सम्मेलन की काफी जोर-शोर से तैयारियां की जा रही है।
इसमें काफी उलेमा और मदरसों के जिम्मेदारों को भी बुलाया गया है. बताया जाता है कि सम्मेलन का आयोजन देवबंद की मशहूर मस्जिद रशीद में सुबह 9 बजे से दोपहर एक बजे तक किया जाएगा तथा इस सम्मेलन में क्या निर्णय लिया जाता है इसका फैसला बाद में मीडिया के माध्यम से बताया जाएगा। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार द्वारा गैर सरकारी मदरसों के सर्वे का फैसला लिया गया और कई जगहों पर सर्वे का कार्य शुरू भी किया जा चुका है. उत्तर प्रदेश के कई जगहों पर सर्वे करने वाली टीमें जाकर सर्वे कर चुकी है।
इस सम्मेलन में दारुल उलूम से संबद्ध 250 से अधिक मदरसा संचालक भाग लेंगे। प्रदेश के सभी मदरसा संचालकों की नजरें सम्मेलन और उसके बाद दारुल उलूम के रुख पर टिकी हैं। उधर, दारुल उलूम में होने वाले सम्मेलन को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सम्मेलन का आयोजन प्रसिद्ध मस्जिद रशीदिया के भीतर होगा।