सहारनपुर: अवैध शराब के निर्माण की रोकथाम के लिए आबकारी विभाग सतर्क
सहारनपुर जनपद में त्योहारी सीजन में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और परिवहन की रोकथाम के लिए आबकारी विभाग ने कमर ली कस त्योहारों पर शराब तस्करों पर लगाम लगाने के लिए ठोस रणनीति तैयार की गई, हरियाणा-यूपी बॉर्डर के अलावा मुख्य मार्गों और शराब तस्करों के
संवाददाता- विशाल कश्यप
सहारनपुर जनपद में त्योहारी सीजन में अवैध शराब के निर्माण, बिक्री और परिवहन की रोकथाम के लिए आबकारी विभाग ने कमर ली कस त्योहारों पर शराब तस्करों पर लगाम लगाने के लिए ठोस रणनीति तैयार की गई, हरियाणा-यूपी बॉर्डर के अलावा मुख्य मार्गों और शराब तस्करों के संभावित ठिकानों पर पैनी नजर रखी जा रही विभाग की तरफ से चेकिंग अभियान भी तेज कर दिया गया।
जिला आबकारी अधिकारी वरुण कुमार ने इस संबंध में सभी निरीक्षकों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दे दिए खुद अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे त्योहारी सीजन को देखकर आबकारी विभाग हुआ सतर्क उत्तराखंड पंचायत चुनाव व दशहरा से दीपावली पर्व तक शराब तस्कर ज्यादा सक्रिय होने का प्रयास कर सकते हैं, इसके चलते विभाग ने रणनीति बनाकर काम करना शुरू कर दिया आबकारी विभाग द्वारा मुख्य मार्गों पर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की सघन जांच कराई जा रही।
किसी प्रकार की गड़बड़ी मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी, इसके साथ ही जनपद में होटलों व ढाबों पर भी चैकिंग की जा रही होटलों में चैकिंग अभियान तेज़ कर दिया गया, वही ज़िला आबकारी अधिकारी वरुण कुमार ने बताया कि शराब तस्करी रोकने के लिए अलग-अलग बिंदुओं पर काम चल रहा है, शराब तस्करों के संभावित ठिकानों पर निरंतर दबिश दी जा रही अवैध शराब के निर्माण स्थलों पर भी कार्रवाई हो रही है, शराब तस्करों को कतई बख्शा नहीं जाएगा।