सहारनपुर: BSP सांसद हाजी फजलुर्रहमान के ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग के ताबड़तोड़ छापे
सहारनपुर में बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। दरअसल, आयकर विभाग की टीम BSP सांसद के ठिकानों पर 72 घंटों से बड़ी कार्रवाई कर रही है। बता दें कि चौथे दिन भी उनके आवास पर छापेमारी जारी है।
सहारनपुर में बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। दरअसल, आयकर विभाग की टीम BSP सांसद के ठिकानों पर 72 घंटों से बड़ी कार्रवाई कर रही है। बता दें कि चौथे दिन भी उनके आवास पर छापेमारी जारी है।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह 11 बजे से ही आईटी की टीम ने रेड शुरू कर दी है। इससे पहले भी यानि गुरुवार को आयकर विभाग की टीम ने बसपा सासंद के तीनों आवासों, दफ्तर और फैक्टरी पर छापेमारी की थी। अधिकारी सभी स्थानों से दस्तावेज हासिल करने में जुटे हुए है।
देहरादून में भेजी गई एक और टीम
हरौड़ा में स्थित मीट फैक्टरी पर देहरादून से एक और टीम को जांच के लिए भेजा गया है। बताया जा रहा है कि सर्वे की यह कार्रवाई अभी एक दिन और जारी रह सकती है।
IT विभाग ने मंगलवार से शुरू की कार्रवाई
बता दें कि आयकर विभाग की टीम ने मंगलवार सुबह करीब 11 बजे बसपा सांसद फजलुर्रहमान के तीन घरों, दफ्तर और हरौड़ा में स्थित मीट फैक्टरी पर छापेमारी शुरी की। यह कार्रवाई चार दिनों से जारी है। सभी स्थानों पर आईटीबीपी के जवानों ने बसपा सांसद के लिंक रोड स्थित दोनों घरों, दफ्तर और ढोलीखाल स्थित पुराने आवास की घेराबंदी कर रखी है।
परिजनों को किया नजर बंद
सांसद के परिजनों को अधिकारियों ने घर में नजर बंद किया हुआ है। बता दें कि किसी को भी बाहर निकलने नहीं दिया जा रहा। सभी परिजन लिंक रोड स्थित आवास पर है। वहीं मकानों के अंदर आयकर विभाग के अधिकारी लगातार छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दे रहे है।