Video: संभल हिंसा केस में शाही मस्जिद कमेटी प्रमुख जफर अली को भेजा गया मुरादाबाद जेल

संभल हिंसा के मामले में जामा मस्जिद के सदर प्रमुख जफर अली को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. रविवार शाम को उन्हें मुरादाबाद जेल ले जाया गया. जफर अली पर आरोप है कि इन्होंने संभल हिंसा को भड़काया था. वीडियो में जफर अली भीड़ से बातचीत करते नजर आए हैं.

Sambhal violence: संभल में 24 नवंबर को हुई हिंसा के मामले में अब जामा मस्जिद सदर प्रमुख और शाही मस्जिद कमेटी के प्रमुख जफर अली को जेल भेजा गया है. रविवार को पुलिस ने जफर अली को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद इन्हें चंदौसी कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में मुरादाबाद जेल भेज दिया है. 

संभल में सुरक्षा व्यवस्था को और भी चाक-चौबंद कर दिया गया है. संभल सीओ अनुज चौधरी शहर में लगातार निगरानी रख रहे हैं. इस दौरान सीओ अनुज चौधरी ने बताया कि शहर में पहले से भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं है.

बता दें कि संभल में बीते 24 नवंबर को मस्जिद में जांच के दौरान भारी हिंसा हुई थी, जिसमें कई लोगों की जान भी चली गई थी. इसके बाद मस्जिद के पास ही पुलिस चौकी बनाई गई है साथ ही पूरे शहर की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. रविवार को शाही मस्जिद कमेटी के प्रमुख जफर अली को गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद उन्हें चंदौसी कोर्ट में पेश किया गया. अब उन्हें मुरादाबाद जेल ले जाया गया है.

calender
23 March 2025, 10:10 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो