चारा घोटाला मामला: सम्राट चौधरी बोले- लालू हों या कोई और संपत्ति जब्त कर खजाने में भरा जाएगा पैसा

चारा घोटाला मामले में बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि यह निर्णय न्यायालय द्वारा लिया गया था और उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि चाहे लालू यादव हों या अन्य कोई, जिन्होंने घोटाला किया है, उनकी संपत्तियां जब्त कर कार्रवाई की जाएगी.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य सरकार ने एक बड़ा बयान दिया है. बिहार के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने घोषणा की है कि राज्य सरकार चारा घोटाले में डकारे गए 950 करोड़ रुपये की रिकवरी करेगी. इसे सरकारी खजाने में डालेगी. उल्लेखनीय है कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी प्रमुख लालू यादव चारा घोटाले में दोषी ठहराए गए हैं.

घोटाले से जुड़े लोगों की संपत्तियां होंगी जब्त 

सम्राट चौधरी ने कहा कि इस घोटाले से जुड़े लोगों की संपत्तियां जब्त की जाएंगी और 950 करोड़ रुपये की राशि को सरकारी खजाने में जमा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार का पैसा सरकारी खजाने में लाना ही प्राथमिकता है. चौधरी ने यह भी स्पष्ट किया कि यह निर्णय न्यायालय का था और उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि यह न्यायालय का आदेश है, सरकार इसका पालन करेगी और उन सभी दोषियों की संपत्ति जब्त करेगी जिन्होंने घोटाले में संलिप्तता दिखाई है. 

चारा घोटाला भारत के सबसे बड़े भ्रष्टाचार कांडों में से एक था, जो बिहार और झारखंड के पशुपालन विभाग से जुड़ा हुआ था. इस घोटाले में फर्जी दावों के जरिए सरकारी खजाने से भारी रकम की हेराफेरी की गई थी. घोटाले की कुल राशि करीब 940-950 करोड़ रुपये बताई जाती है. यह घोटाला 1990 के दशक में हुआ था, जब लालू प्रसाद यादव बिहार के मुख्यमंत्री थे. 

1996 में हुआ घोटाला

चारा घोटाले का खुलासा 1996 में हुआ, जब चाईबासा (अब झारखंड में) के उपायुक्त अमित खरे ने पशुपालन विभाग के दफ्तरों पर छापा मारा. इस मामले में सीबीआई ने कुल 66 मामले दर्ज किए थे और 170 से अधिक लोगों को आरोपी बनाया गया. लालू यादव सहित कई अन्य प्रमुख नेताओं और अधिकारियों को सजा दी गई है.

calender
28 March 2025, 03:44 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो