Sanatan News: DMK का मतलब डेंगू, मलेरिया और कोसू, सनातन विवाद पर BJP नेता का आया बयान

Sanatan News: तमिलनाडु सरकार में मंत्री और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि के सनातन पर दिए बयान के बाद से देश की राजनीति में बवाल मचा हुआ है..

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

Sanatan News: तमिलनाडु सरकार में मंत्री और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि के सनातन पर दिए बयान के बाद से देश की राजनीति में बवाल मचा हुआ है. भाजपा उदयनिधि के साथ मुख्यमंत्री स्टालिन और उनकी पार्टी DMK को आड़े हाथ ले रही है. इस बीच तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई ने DMK पर हमला बोला है. 

अन्नामलाई ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि, उदयनिधि ने सनातन की तुलना मच्छर से की है. लेकिन असल में DMK का मतलब ही डेंगू, मलेरिया और  कोसु से है. अगर तमिलनाडु से किसी चीज को खत्म करने की जरूरत है, तो वह डीएमके है. 

केंद्रीय मंत्री आर.के. सिंह ने कहा कि, DMK और उनकी सहयोगी कांग्रेस शुरु से ही हिंदू विरोधी हैं...वे RSS को गाली देंगे लेकिन मुस्लिम लीग, जमात-ए-इस्लामी को गाली नहीं देंगे. वे वोट बैंक के लिए देशद्रोह कर सकते हैं. यह एक हिंदू बहुल देश है और अगर आप उनके धर्म का अपमान करेंगे तो लोग आपको कभी माफ नहीं करेंगे. 

अपडेट जारी है...

calender
07 September 2023, 06:40 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो