'उद्धव ठाकरे को आगे आने की जरूरत नहीं...', CM चेहरे पर संजय राउत का बयान
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है इस दौरान संजय राउत ने मीडिया से बात की है और महाराष्ट्र की राजनीति से जुड़ी कई मुद्दों को लेकर जवाब दिया है इसके अलावा उद्धव ठाकरे के समर्थन में बोलते हुए कहा की यदि किसी पार्टी के अंदर हिम्मत है तो कोई अच्छा चेहरा पेश करे ठाकरे उसे मुख्यमंत्री पद के लिए स्वीकार्य करेंगे.
Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र की राजनीति दिन पर दिन काफी दिलचस्प होती जा रही है, सियासी गलियारों में महाराष्ट्र में होने वाले चुनाव की चर्चा काफी तेज है और शिवसेना के बहुचर्चित चेहरा संजय राउत अपनी बयानबाजी से हमेशा की तरह सुर्खिया बटोरते नजर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए उद्धव ठाकरे के समर्थन में खुलकर बात की है और कहा है की उद्धव को जनता ने चुना है वो कभी भी सीएम की कुर्सी के लिए लालायित नहीं रहे हैं.
संजय राउत ने ठाकरे का किया समर्थन
शिव सेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने शनिवार को पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे की महा विकास अघाड़ी (MVA) सहयोगियों से महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा करने की अपील का बचाव किया है और इसके पीछे दबाव की राजनीति के दावों का खंडन करते हुए कहा है की अगर कांग्रेस या एनसीपी के पास कोई चेहरा है, तो उद्धव उन्हें समर्थन देने के लिए तैयार हैं.
#WATCH | Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut says, "...Uddhav Thackeray does not need to come forward, he did not come forward even in 2019, everyone together made him CM. Now talking about 2024, Uddhav Thackeray never said that I would become CM, listen to yesterday's speech. If… pic.twitter.com/NAZ0oRfvYT
— ANI (@ANI) August 17, 2024
उद्धव जनता के दिलों में बसते हैं
शनिवार 17 अगस्त को नागपुर एयरपोर्ट पर संजय राउत की मौजूदगी रही, इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, ' उद्धव ठाकरे को आगे आने की जरूरत नहीं है, वह 2019 में भी आगे नहीं आए थे, सभी ने मिलकर उन्हें सीएम बनाया था. अब 2024 की बात करें तो उद्धव ठाकरे ने कभी नहीं कहा कि मैं सीएम बनूंगा.
शरद पवार ने साधी चुप्पी
बता दें कि बीते दिन शुक्रवार को महा विकास अघाड़ी की एक बैठक को संबोधित करते हुए ठाकरे ने इस तर्क पर जाने के बजाय कि कौन सी पार्टी सबसे अधिक सीटें जीतती है, विपक्षी गठबंधन पहले अपना मुख्यमंत्री पद का चेहरा तय करने पर जोर दिया, उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस और राकांपा (सपा) द्वारा घोषित किसी भी उम्मीदवार का समर्थन करेंगे. लेकिन आश्चर्य की बात ये है की ठाकरे की अपील के बावजूद, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए है, जबकि महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने कहा कि सीएम पद के बारे में अंतिम निर्णय इंडिया ब्लॉक के नेताओं द्वारा किया जाएगा.
महाराष्ट्र के अधिकारों की है लड़ाई
वहीं दूसरी तरफ राउत लगातार उद्धव को समर्थन देते हुए बयानबाजी करते नजर आये, उन्होंने साफ तौर पर कह दिया की ठाकरे की मांग कहीं से गलत नहीं है, वो पूर्व मुख्यमंत्री हैं. उनका चेहरा सभी को स्वीकार्य है, उन्होंने अपने बारे में कुछ नहीं कहा. अगर किसी में हिम्मत है, तो उन्हें अपना सीएम चेहरा घोषित करना चाहिए. उधर उद्धव ठाकरे सीएम के रूप में कांग्रेस और एनसीपी द्वारा घोषित किसी भी उम्मीदवार का समर्थन करने को तैयार है और साथ ही उन्होंने कहा की, 'मुझे नहीं लगता कि मैं अपने लिए लड़ रहा हूं बल्कि यह महाराष्ट्र के अधिकारों के लिए लड़ रहा हूं'.