'मुझे फंसाया जा रहा है...', कैमरे के सामने गिड़गिड़ाया संजय रॉय, ममता सरकार पर लगाए आरोप, देखें Video
Kolkata Rape-Murder Case: महीनों की जांच और सीबीआई की चार्जशीट दाखिल होने के बाद, कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और हत्या के मामले के एकमात्र आरोपी संजय रॉय के खिलाफ सियालदह कोर्ट ने आरोप तय कर दिए हैं. संजय रॉय ने खुद को निर्दोष बताते हुए ममता सरकार और पुलिस पर फंसाने का आरोप लगाया है.
Kolkata Rape-Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और हत्या के मामले ने पूरे देश को झकझोर दिया था. महीनों की जांच और सीबीआई की चार्जशीट दाखिल होने के बाद, इस मामले के एकमात्र आरोपी संजय रॉय के खिलाफ सियालदह कोर्ट ने आरोप तय कर दिए हैं.
संजय रॉय ने खुद को निर्दोष बताते हुए ममता सरकार और पुलिस पर फंसाने का आरोप लगाया है. सियालदह कोर्ट में आरोप तय होने के दौरान संजय रॉय ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि उसे गलत तरीके से फंसाया जा रहा है. मुकदमे की सुनवाई 11 नवंबर से शुरू होने वाली है.
कोर्ट में तय किए गए आरोप
सोमवार को सियालदह कोर्ट ने संजय रॉय के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 103(1), 64 और 66 बीएनएस के तहत आरोप तय किए. 9 अगस्त को हुई इस घटना के बाद 87 दिनों की जांच और सीबीआई द्वारा चार्जशीट दाखिल करने के 28 दिन बाद अब अदालत ने मुकदमा शुरू करने की तारीख तय कर दी है. 11 नवंबर, 2024 से इस मामले की नियमित सुनवाई की जाएगी.
आरोपी संजय रॉय का बयान
संजय रॉय को जब अदालत से बाहर ले जाया गया, तो उसने मीडिया के सामने कहा, "मैं निर्दोष हूं, मैंने कोई अपराध नहीं किया है. मुझे अपनी बात रखने का मौका नहीं मिला. विभाग ने मुझे चुप रहने को कहा है, लेकिन मैं कह रहा हूं कि मुझे फंसाया जा रहा है."
#WATCH आरजी कर बलात्कार और हत्या का मामला | पश्चिम बंगाल की सियालदह कोर्ट ने आरोपी संजय रॉय के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1), 64 और 66 के तहत आरोप तय किए। मुकदमा 11 नवंबर, 2024 को शुरू होगा।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 4, 2024
(कोर्ट से उनके लिए ली गई तस्वीरें) pic.twitter.com/sOw7i9xsk3
सीबीआई के वकील का बयान
सीबीआई के वकील ने बताया कि प्रारंभिक चार्जशीट के आधार पर मुकदमे की प्रक्रिया शुरू हो रही है और अभी तक सिर्फ संजय रॉय के खिलाफ आरोप लगाए गए हैं. अन्य व्यक्तियों पर भी साजिश और भड़काने के आरोपों में जांच जारी है, जिसमें कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और अन्य लोग शामिल हैं जिन पर सबूतों से छेड़छाड़ और भ्रष्टाचार के आरोप हैं.
डॉक्टर की हत्या से चिकित्सा जगत में आक्रोश
9 अगस्त की सुबह आरजी कर कॉलेज के सेमिनार हॉल में डॉक्टर का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला था और शरीर पर गंभीर चोटों के निशान थे. इस घटना ने पूरे चिकित्सा समुदाय को आक्रोशित कर दिया, जिसके बाद सीनियर और जूनियर चिकित्सकों ने विरोध प्रदर्शन किया और न्याय की मांग की.