बदलापुर यौन उत्पीड़न मामले को लेकर मचा हंगामा, गुस्साए लोगों ने स्कूल और रेलवे स्टेशन पर किया प्रदर्शन
Maharastra: बदलापुर के एक फेमस स्कूल में सफाईकर्मी पर दो-चार वर्षीय लड़कियों के साथ यौन उत्पीड़न करने का मामला सामने आया है. इस घटना ने स्थानीय लोगों को गुस्से में डाल दिया है. वहीं लोगों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन और पुलिस ने इस मामले को दबाने की कोशिश की है. साथ ही पीड़ितों के माता-पिता को पुलिस स्टेशन में लगभग 11 घंटे तक बिठाकर रखे जाने की भी शिकायत सामने आई है.
Badlapur News: आजकल देश में लड़कियों के साथ छेड़खानी करने के मामले काफी बढ़ते जा रहे है, पहले कोलकाता और अब महाराष्ट्र. दरअसल राज्य के एक स्कूल में एक सफाईकर्मी पर दो से चार साल की उम्र की लड़कियों के साथ यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा है. इस घटना ने वहां के स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश पैदा कर दिया है. साथ ही स्कूल प्रशासन और पुलिस पर भी इस मामले को दबाने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं. वहीं पीड़ित लड़कियों के माता-पिता को भी पुलिस स्टेशन में लगभग 12 घंटे तक बिठाकर रखने की भी बात सामने आई है.
गुस्साएं लोगों ने किया प्रदर्शन
यौन उत्पीड़न के आंकड़ों पर नजर डालें तो देश में इस तरह के न जाने कितने ही मामले रोज घटित होते है. ऐसे में कई मामले खबरों का रूप लेकर चर्चा का विषय बन जाते हैं, तो कुछ मामले चार दीवारी में बंद होकर कैद रह जाते हैं. वहीं महाराष्ट्र में हुई बच्चियों के साथ इस हैवानियत के विरोध में स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए हैं, उन्होंने स्कूल और रेलवे स्टेशन पर धरना दिया और ट्रेनों को रोक दिया है.
प्रदर्शनकारी आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं. हालांकि ये कोई पहली घटना नहीं है जहा नाबालिगों के साथ ऐसा कुछ हुआ हो. इससे पहले भी इस तरह की घटना सामने आ चुकी है.
शिक्षा मंत्री ने किया प्रेस कांफ्रेंस
वही दूसरी तरफ महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए दोपहर 12.30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस निरीक्षक शुभदा शितोले का तुरंत ट्रांसफर कर दिया गया है. इसके साथ ही स्कूल के प्रिंसिपल, इससे संबंधित टीचर और सहायक कर्मचारियों को भी बर्खास्त कर दिया गया है. आपको बता दे कि स्कूल ने एक माफीनामा जारी किया है जिसमें घटना को 'दुर्भाग्यपूर्ण और घृणित' बताया गया है और कहा है कि वे पुलिस को पूरी मदद दे रहे हैं. वही दूसरी तरफ वहां के सफाई कर्मचारी के ठेकेदार का अनुबंध भी समाप्त कर दिया गया है.