छत्तीसगढ़ में सुरक्षबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 30 नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले की सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. इस मुठभेड़ में अब तक 30 नक्सली मारे गए हैं. पुलिस ने इन सभी नक्सलियों के शव और कई स्वचालित हथियार बरामद किए हैं. मुठभेड़ अभी भी जारी है. मुठभेड़ के दौरान रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले की सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. इस मुठभेड़ में अब तक 30 नक्सली मारे गए हैं. पुलिस ने इन सभी नक्सलियों के शव और कई स्वचालित हथियार बरामद किए हैं. मुठभेड़ अभी भी जारी है. मुठभेड़ के दौरान रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है. 

जानकारी के अनुसार, नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा के माड़ इलाके में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चल रहा है. घटना की जांच की जा रही है. बता दें कि सभी 7 के शव के साथ बड़ी संख्या में स्वचालित हथियार बरामद किए गए हैं.

इससे पहले 3 नक्सली ढेर

इससे पहले, 23 सितंबर को नारायणपुर में हुई एक मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए थे, जिनमें दो पुरुष और एक महिला शामिल थी. उस मुठभेड़ में एके 47 सहित अन्य हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुए थे. यह जानकारी नारायणपुर पुलिस ने दी थी.

मारे गए नक्सलियों की संख्या 157

इसके अगले दिन, 24 सितंबर को सुकमा जिले में भी एक मुठभेड़ हुई, जिसमें दो नक्सली मारे गए. हालांकि, मुठभेड़ के बाद उनके साथी दोनों शव ले जाने में सफल रहे. इस साल अब तक छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में सुरक्षा बलों द्वारा मारे गए नक्सलियों की संख्या 157 हो गई है.

calender
04 October 2024, 06:09 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो