गणेश मूर्ति पर पथराव: कौन बिगाड़ रहा है रतलाम का माहौल? बढ़ाई गई सुरक्षा

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के रतलाम में 10 दिवसीय स्थापना के लिए लेकर जा रहे भगवान गणेश की मूर्ति पर कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा पथराव किया. इस पथराव के बाद शहर में माहौल न बिगड़े इससे पहले ही पुलिस ने शहर के कई महत्वपूर्ण स्थानों पर भारी सुरक्षा बल को तैनात कर दिया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना शनिवार रात को मोचीपुरा क्षेत्र में हुई थी.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के रतलाम में शनिवार को स्थापना के लिए  कुछ लोग भगवान गणेश की मूर्ति लेकर जा रहे थे. इसी दौरान मोचीपुरा क्षेत्र में कुछ अज्ञात लोगों ने भगवान गणेश की मूर्ति पर पथराव शुरू कर दिया. पथराव के बाद से शहर में तनातनी का महौल बन गया जिसेक बाद पुलिस ने शहर के कई महत्वपूर्ण इलाकों में सुरक्षा को बढ़ा दिया. पुलिस ने आज रविवार को बताया कि 10 दिवसीय स्थापना के लिए ले जा रहे मूर्ति पर बीते रात कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा पथराव किया गया था.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि जानकारी के बाद जब वहां मौके पर पुलिस पहुंची तो गाड़ी को टूटी-फूटी हालत में पाया गया. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और अब जांच कर रही है. 

थाना का घेराव कर कार्रवाई की मांग

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि शनिवार रात करीब 500 लोगों ने स्टेशन रोड स्थित थाने का घेराव किया था. इन लोगों ने मांग की है कि मोचीपुरा क्षेत्र में शनिवार रात को स्थापना के लिए लेकर जा रहे भगवान गणेश की मूर्ति पर पथराव करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि फिलहाल स्थिति काबू में है.

पुलिस ने भांजी लाठियां

पुलिस ने शिकायत के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच के लिए मौके पर रवाना हुई. इस बीच पुलिस भीड़ का पीछा करते हुए घटना स्थल पर पहुंची. इसी दौरान किसी ने पत्थरबाजी शुरू कर दी जिसमें एक पत्थर पुलिस की गाड़ी के शीशे पर लगा जिससे शीशा टूट गया.

पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस बल को लाठियां भी भांजनी पड़ीं. पुलिस के लाठी भांजने के बाद लोग मौके से इधर-उधर भाग खड़े हुए. शहर में शांति बनाए रखने के लिए रतलाम के जौरा कस्बे और धार जिले से और पुलिस बल को बुलाया गया है. 

calender
08 September 2024, 05:00 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो