UP Board Toppers 2024: उत्तर प्रदेश बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस बार बोर्ड ने रिकॉर्ड समय में नतीजे जारी किए हैं. दसवीं कक्षा में प्राची निगम (Prachi Nigam), जबकि 12वीं कक्षा में शुभम वर्मा (Shubham Verma) ने टॉप किया है. हैरानी की बात है कि प्राची और शुभम दोनों ही सीतापुर में एक ही कॉलेज में पढ़ते हैं.
टॉपर्स को ईनाम में क्या देगी सरकार? पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
यूपी बोर्ड 2024 में 10वीं का रिजल्ट 89.55 फीसद, जबकि 12वीं का रिजल्ट फीसद 82.60 रहा है. 10वीं में पास होने वाले लड़कों की तादाद 86.05 फीसद है जबकि लड़कियों की तादाद 93.40 प्रतिशत है. वहीं अगर 12वीं की बात करें तो 77.78 प्रतिशत छात्र और 88.4 2 फीसदी छात्राएं शामिल हैं. छात्रों के नतीजे इतने शानदार हैं कि हाईस्कूल में टॉप-10 में 159 स्टूडेंट्स छात्र-छात्राएं हैं.
➤ पहला स्थान: प्राची निगम, प्राची ने 591/600 नंबर्स हासिल किए (98.50%)- सीतापुर
➤ दूसरा स्थान: दीपिका सोनकर- दीपिका ने 590/600 नंबर्स हासिल किए (98.33%)- फ़तेहपुर
➤ तीसरा स्थान: नव्या सिंह- नव्या ने 588/600 नंबर्स हासिल किए (98.00%)- सीतापुर
➤ तीसरा स्थान: स्वाति सिंह- स्वाति ने 588/600 नंबर्स प्राप्त किए (98.00%)- सीतापुर
➤ तीसरा स्थान: दीपांशी सिंह सेंगर, दीपांशी ने 588/600 नंबर्स हासिल किए हैं (98.00%)- जालौन
➤ तीसरा स्थान: अर्पित तिवारी- अर्पित ने 588/600 नंबर्स हासिल किए हैं (98.00%) प्रतापगढ़
➤ पहला स्थान- शुभम वर्मा- 489/500- (97.80%)- सीतापुर
➤ दूसरा स्थान- विशु चौधरी- 488/500- (97.60%)- बागपत
➤ दूसरा स्थान- काजल सिंह- 488/500- (97.60%)- अमरोहा
➤ दूसरा स्थान- राज वर्मा- 488/500- (97.60%)- सीतापुर
➤ दूसरा स्थान- कशिश मौर्य- 488/500- (97.60%)- सीतापुर
➤ दूसरा स्थान- चार्ली गुप्ता- 488/500- (97.60%)- सिद्धार्थ नगर
➤ दूसरा स्थान- सुजाता पांडे- 488/500-(97.60%)- देवरिया
➤ तीसरा स्थान- शीतल वर्मा- 487/500- (97.40%)- सीतापुर
➤ दूसरा स्थान- कशिश यादव- 487/500- (97.40%) - रायबरेली
➤ दूसरा स्थान- आदित्य कुमार यादव- 487/500- (97.40%) आरा कानपुर नगर
➤ तीसरा स्थान- अंशा विश्वकर्मा- 487/500-(97.40%) फ़तेहपुर
➤ तीसरा स्थान- पलक सिंह- 487/500- (97.40%) सिद्धार्थ नगर
प्राची निगम उत्तर प्रदेश सीतापुर की रहने वाली हैं. उन्होंने हाईस्कूल यानी 10वीं कक्षा में 98.50 प्रतिशन नंबर्स हासिल कर राज्य में टॉप किया है. प्राची निगम सीतापुर के सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, महमूदाबाद में पढ़ाई करती हैं.
12वीं में टॉप करने वाले शुभम वर्मा भी उत्तर प्रदेश के सीतापुर के ही हैं वो भी सीता बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, महमूदाबाद में पढ़ाई करते हैं. उन्होंने 500 में 489 नंबर्स हासिल कर राज्य में टॉप किया है. First Updated : Saturday, 20 April 2024