सीमा हैदर और सचिन मीणा के घर गूंजी किलकारी, ग्रेटर नोएडा में बेटी को दिया जन्म
पाकिस्तानी मूल की सीमा हैदर और सचिन मीणा के घर खुशियों की किलकारी गूंजी है. सीमा ने ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में एक बेटी को जन्म दिया. दोनों की प्रेम कहानी PUBG गेम के जरिए शुरू हुई थी, जिसके बाद सीमा नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत आ गई थी. हालांकि, उन्हें अब तक भारतीय नागरिकता नहीं मिली है.

पाकिस्तानी बहू के नाम से मशहूर सीमा हैदर एक बार फिर से मां बन गई हैं. उन्होंने ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है. यह बच्ची सीमा और सचिन मीणा की पहली संतान है. करीब दो साल पहले सीमा अपने चार बच्चों के साथ पाकिस्तान से भारत आई थी और अब उनका परिवार और बड़ा हो गया है.
बता दें कि सीमा और सचिन की प्रेम कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. दोनों की मुलाकात PUBG गेम के जरिए हुई थी, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. अपने प्रेमी सचिन के साथ रहने के लिए सीमा नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत आ गई. हालांकि, उन्हें अब तक भारतीय नागरिकता नहीं मिली है.
दिसंबर में दी थी गुड न्यूज
सीमा और सचिन ने पिछले साल दिसंबर में एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने यह खुशखबरी दी थी कि वे माता-पिता बनने वाले हैं. वीडियो में सीमा प्रेग्नेंसी किट दिखाते हुए सचिन को यह खबर देती नजर आई थी. इस पल को देखकर सचिन खुशी से झूम उठे और सीमा को गले लगा लिया. तब सीमा ने बताया था कि वे सात महीने की गर्भवती हैं और जल्द ही उनके घर किलकारी गूंजेगी.
2023 में पाकिस्तान से आई थी सीमा
सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ 13 मई 2023 को भारत आई थीं. लेकिन अवैध तरीके से सीमा पार करने के कारण उन्हें 4 जुलाई 2023 को गिरफ्तार कर लिया गया था. इस दौरान सचिन मीणा को भी सीमा को शरण देने के आरोप में हिरासत में लिया गया था. हालांकि, 7 जुलाई को दोनों को जमानत मिल गई और तब से वे साथ रह रहे हैं.
सीमा ने पुलिस को बताया था कि उन्होंने नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली थी. जमानत मिलने के बाद दोनों ने एक बार फिर से गौतमबुद्ध नगर में शादी की और पति-पत्नी के रूप में साथ रहने लगे.
अब भी नहीं मिली भारतीय नागरिकता
सीमा हैदर की भारतीय नागरिकता को लेकर अब भी सवाल बने हुए हैं. उनके वकील विक्रम सिंह ने बताया कि जब तक सीमा के खिलाफ अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने वाला केस समाप्त नहीं होता, तब तक नागरिकता का मुद्दा आगे नहीं बढ़ सकता. हालांकि, सीमा लगातार सोशल मीडिया पर अपने फैंस को अपडेट देती रहती हैं और उनकी कहानी भारत-पाकिस्तान के साथ पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बनी हुई है.