सीहोर: पुलिस का नाइट एक्‍शन, काम्बिंंग गश्त के दौरान 143 बदमाशों पर कार्रवाई से हड़कंप

शहर में निगरानीशुदा गुंडों, बदमाशों और असामाजिक तत्वों की धरपकड़ और चैकिंग के लिए पुलिस ने सघन कांबिंग गश्त की। शनिवार-रविवार की दरमियानी रात को कोतवाली के थाना प्रभारी नलिन बुधौलिया द्वारा अपने-अपने थानों के लाइन के जवानों के साथ गश्‍त की

calender

सीहोर, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के सीहोर शहर में निगरानीशुदा गुंडों, बदमाशों और असामाजिक तत्वों की धरपकड़ और चैकिंग के लिए पुलिस ने सघन कांबिंग गश्त की। शनिवार-रविवार की दरमियानी रात को कोतवाली के थाना प्रभारी नलिन बुधौलिया द्वारा अपने-अपने थानों के लाइन के जवानों के साथ गश्‍त की। पुलिस की इस कार्रवाई से बदमाशों में हड़कंप देखने को मिला।

इस अभियान के दौरान पुलिस ने कई सक्रिय बदमाशों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की और साथ ही गुंडों और बदमाशों के रिकॉर्ड को भी अपडेट किया। बता दें कि अचानक जिले में पुलिस एक्शन में आ गई है। कांबिंग गश्त चलाते हुए पुलिस ने स्थाई वारंटी, फरार वारंटी, इनामी बदमाशों एवं अन्य अपराधों में फरार आरोपियों की धरपकड़ करते हुए कुल 143 आरोपियों पर कार्रवाई की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश भर में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए मध्य प्रदेश में प्रदेश व्यापी कांबिंग गश्त का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें गिरफ्तारी वारंटी, स्थाई वारंटी, फरार वारंटी, इनामी बदमाशों एवं अन्य अपराधों में फरार आरोपियों की धरपकड़ की कार्रवाई की जा रही है।

इसी अभियान के तहत सीहोर जिले में पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी, एएसपी गीतेश गर्ग, एसडीओपी, सीएसपी, एसडीओपी सहित 240 सदस्यों का बल पार्टियां बनाकर नाइट कांबिंग गश्‍त की कार्रवाई कर रहा है। जानकारी के अनुसार रात भर चली इस कार्रवाई में स्थाई वारंट 83, गिरफ्तारी वारंट 51, 299 मामलों में फरार आरोपियों में से एक, इनामी बदमाश 2, जिला बदर किए गए 2 आरोपियों सहित अन्य 4 शामिल को मिलाकर कुल 143 लोगों पर कार्रवाई की गई है। वहीं पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे एक कट्टा सहित 4 कारतूस भी जप्त किए है। First Updated : Sunday, 11 December 2022