Senthil Balaji Arrest: सेंथिल बालाजी को लगा बड़ा झटका, कोर्ट ने खारिज की याचिका
Senthil Balaji Arrest: मनी- लॉन्डि्ंग मामले में ED की गिरफ्त में उलझे हुए तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी को आज कोर्ट ने बड़ा झटका दिया। कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज कर दी है
Senthil Balaji Arrest: मनी- लॉन्डि्ंग मामले में गिरफ्तार तमिलानाडु के मंत्री वी सेंथिल बालाजी को आज बड़ा झटका लगा है। तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी की याचिका को खारिज कर दिया। जिसमें उन्होंने अंतरिम जनानत की मांग करते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ED) की पंद्रह दिनों की रिमांड खारिज करने की अपील की थी। न्यायाधीश ने पुलिस हिरासत के लिए ED की याचिका पर अभी दलीलें नहीं सुनी हैं।
तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी गिरफ्तार होने पर तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने कहा, "राजनीति के बारे में भाजपा का विचार है कि यदि वे वैचारिक, राजनीतिक और चुनावी आधार पर किसी का विरोध नहीं कर सकते हैं, तो वे आयकर, सीबीआई और ईडी जैसी जांच एजेंसियों से धमकी देंगे। वे केवल इस प्रकार की राजनीति जानते हैं। इस अलोकतांत्रिक मॉडल को भाजपा ने पूरे भारत में अपनाया है। वे सिर्फ एक ही स्क्रिप्ट को अलग-अलग राज्यों में डब कर रहे हैं"।
पूछताछ के दौरान रो पड़े थे बिजली मंत्री
अधिकारियों ने बुधवार 14 जून की सुबह छापेमारी पूरी करने के बाद उनको पूछताछ के लिए अपने साथ हिरासत में लेने के बाद करूर ज़िले में भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया था। इसके बाद उन्हें मेडिकल जांच के लिए चेन्नई के ओमांदुरार सरकारी अस्पताल में लाया गया था। इस दौरान मंत्री सेंथिल को गाड़ी में ही रो पड़े थे। बिजली मंत्री अपने एक हाथ को सिर पे रखे हुए है तो वहीं दूसरे हाथ को सिने में रखे हुए। इस दौरान वे गाड़ी में रो रहे थे।