संभल के हयातनगर थाने में लगी भीषण आग, कई गाड़ियां जलकर राख
उत्तर प्रदेश के संभल जिले के हयातनगर थाना परिसर में अचानक आग लग गई, जिसमें खड़ी कई गाड़ियों को नुकसान हुआ. इस घटना में लगभग 10 से 12 वाहन जलकर राख हो गए हैं.

शनिवार को संभल के हयातनगर थाना परिसर में भीषण आग लग गई, जिससे कई वाहन जलकर राख हो गए. घटना के अनुसार, हाई टेंशन तार का एक हिस्सा टूटकर थाना परिसर में गिरा, जिसके कारण आग लग गई. आग लगते ही पुलिसकर्मी थाने से बाहर निकल आए. जानकारी के अनुसार, थाना भवन के ऊपर से 11 हजार वोल्ट की लाइन गुजर रही थी. शनिवार शाम को लाइन में फॉल्ट हुआ, जिससे तार टूटकर गिर गया और कुछ ही समय में वाहनों में आग लग गई.
10 से 12 वाहन जलकर पूरी तरह से नष्ट
आग की लपटों को देखकर थाने में अफरा-तफरी मच गई. थानाध्यक्ष ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए. जल्द ही दमकल विभाग को सूचना दी गई और उनकी कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. आग से थाना परिसर में खड़े 10 से 12 वाहन जलकर पूरी तरह से नष्ट हो गए. इनमें एक कार, ट्रक, मिनी ट्रक, टेंपो और ई-रिक्शा शामिल थे.
इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन वाहनों का भारी नुकसान हुआ है. पुलिस प्रशासन घटना की विस्तृत जांच कर रहा है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है.