कड़ाके की ठंड! नोएडा में कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश, जानें कब खुलेंगे

Schools Closed: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और शीतलहर की वजह से गौतमबुद्ध नगर में प्रशासन ने सभी स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया है. तापमान में गिरावट और कोहरे के चलते यह निर्णय लिया गया. 8वीं तक के बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 2 जनवरी 2025 से सभी सरकारी, प्राइवेट और एडेड स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Schools Closed: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और बर्फबारी के कारण लोग ठिठुर रहे हैं. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ने मैदानी इलाकों में भी सर्दी बढ़ा दी है. गौतमबुद्ध नगर में घने कोहरे और कड़ाके की ठंड के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है. तापमान में लगातार गिरावट और बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है.

पहले प्रशासन ने स्कूलों का समय बदलने की कोशिश की थी, लेकिन कोहरे और सर्दी के कारण बच्चों को स्कूल आने-जाने में समस्या हो रही थी, इसलिये यह फैसला लिया गया.

कब खुलेंगे स्कूल?

जिलाधिकारी (डीएम) गौतमबुद्ध नगर ने 2 जनवरी 2025 से अगले आदेश तक सभी सरकारी, प्राइवेट और एडेड स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है. यह आदेश कक्षा 8 तक के छात्रों के लिए लागू होगा. हालांकि, स्कूल खुलने की तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. 12 जनवरी तक फिजिकल क्लासेस स्थगित रह सकती हैं, और 15 जनवरी से स्कूल दोबारा शुरू हो सकते हैं.

कड़ाके की ठंड से ठिठुरा नोएडा

डीएम ने स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों से अनुरोध किया है कि वे इस आदेश का पालन करें और बच्चों को ठंड से बचाने के लिए जरूरी कदम उठाएं. इसके साथ ही प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे जरूरतमंदों की मदद करें और उन्हें गर्म कपड़े या कंबल दें. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक ठंड का यह मौसम जारी रह सकता है. प्रशासन ने नागरिकों से सलाह दी है कि वे जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें और सावधानी बरतें. बढ़ती ठंड के बीच यह कदम बच्चों की सुरक्षा के लिए एक अच्छा प्रयास है.

calender
02 January 2025, 06:52 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो