शाहजहांपुर: 28 साल पुराने मुकदमे में गवाही देने पहुंचे आजम खां

सपा नेता और पूर्व सहकारिता मंत्री आजम खान आज यानी गुरूवार के दिन दोपहर को CJM कोर्ट में गवाहीं दने पहुंचे। वह यह करीब 2 घंटे तक रहे। हालांकि न्यायालय के बाहर मीडियाकर्मियों से बात नहीं की। शाहजहांपुर आजम खान का मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट में पेशी का मामला। गबन के मामले में बतौर गवाह पेश हुए आजम खान।

calender

सपा नेता और पूर्व सहकारिता मंत्री आजम खान आज यानी गुरूवार के दिन दोपहर को CJM कोर्ट में गवाहीं दने पहुंचे। वह यह करीब 2 घंटे तक रहे। हालांकि न्यायालय के बाहर मीडियाकर्मियों से बात नहीं की। शाहजहांपुर आजम खान का मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट में पेशी का मामला। गबन के मामले में बतौर गवाह पेश हुए आजम खान।

कई बार नोटिस के बाद आजम खान के खिलाफ जारी हुआ था गैर जमानती वारंट। 28 अप्रैल 1995 का मामला था। 1995 में आजम खान प्रदेश सरकार में सहकारिता मंत्री थे लखनऊ से रामपुर जाते वक्त शाहजहांपुर के कटरा थाना कि एक किसान सहकारी सेवा समिति पर की थी। आजम खान ने की थी जांच। सहकारी समिति के यूरिया खाद के स्टॉक में मिली थी भारी गड़बड़ी। 

गबन की जांच के बाद दर्ज कराई गई थी एफआईआऱ। सहकारी समिति के प्रबंध निदेशक रामबाबू गुप्ता के खिलाफ दर्ज कराई गई थी एफ आई आर। आपको बता दें कि 28 साल पुराने मामलें में आज सपा नेता आजम खान आज गवाही देने पहुंचे। 28 अप्रैल 1995 को थाना कटरा के किसान सेवा सहकारी समिति का मामला।

बरेली के तत्कालीन अपर जिला सहकारी अधिकारी राम सिंह यादव ने जांच के बाद इस मामले में कटरा थानें प्राथमिकी लिकाई थी। विवेचना के बाद किसान सेवा सहकारी समिकि कटरा के तत्कालीन सचिव प्रबंध निदेशक रामबाबू गुप्ता के खिलाफ न्यायल्य में अरोप पत्र दाखिल किया था। वर्तमान में मुकदमा CJM न्यायालय में विचाराधीन है।  

इस मुकदमें में गवाह राम सिंह व केदारनाथ यादव की मृत्यु हो चुकी है। आजम खां भी इसमें गवाह थे। मुकदमा पुराना होने के कारण वह यहां तारीख पर नहीं आ रहे थे। इसलिए विरूध्द पिछले दिनों वारंट जारी कर दिया गया था। जिसके चलते आजम खां आज गवाही देने पहुंचे। First Updated : Thursday, 09 February 2023