शाहजहांपुर: सड़क पार करते समय तेंदुए की मौत, पैनल से कराया जाएगा पोस्टमार्टम

यूपी के शाहजहांपुर में सड़क पार करते समय तेंदुए की ट्रक से कुचल कर मौत हो गई सुबह अचानक तेंदुआ खेतो से निकल कर भाग रहा था इसी दौरान नगरिया मोड़ के पास हाईवे पर निकल रहे ट्रक ने तेंदुए को टक्कर मार दी जिससे तेंदुए की मौत हो गई।

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर में सड़क पार करते समय तेंदुए की ट्रक से कुचल कर मौत हो गई सुबह अचानक तेंदुआ खेतो से निकल कर भाग रहा था इसी दौरान नगरिया मोड़ के पास हाईवे पर निकल रहे ट्रक ने तेंदुए को टक्कर मार दी जिससे तेंदुए की मौत हो गई। सूचना के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मामला थाना तिलहर क्षेत्र के हाजी नगला गांव 24 हाईवे का है। जहां खेत में छुपा तेंदुआ निकल कर अचानक सड़क पार करने लगा इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गया जिससे तेंदुए की मौके पर मौत हो गई ग्रामीणों ने पुलिस और विभाग को सूचना दी मौके पर पहुंची बन विभाग की टीम में तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर बरेली पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वन विभाग ने बताया तेंदुए  का पैनल से पोस्टमार्टम कराया जाएगा अभी यह जानकारी नहीं हो पाई है तेंदुआ कहां से आया था। 

रविवार की सुबह गांव वालों ने देखा तो मौके पर पहुंचे। उन्होने सूचना वन विभाग के अधिकारियों को बताया। रेंजर टीसी पंत ने कहा कि सुबह 8:30 बजे सूचना मिली थी। इसके बाद टीम मौके पर पहुंची थी। शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

खबरे और भी है......

मुरादाबाद: जमीनी विवाद को लेकर दोनो पक्षों में हुई जमकर मारपीट

calender
25 December 2022, 01:41 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो