Shambhu Border Open: 13 महीने बाद खुला शंभू बॉर्डर, अंबाला में छाई खुशी की लहर

Shambhu Border Open: पिछले 13 महीनों से बंद शंभू बॉर्डर को आखिरकार आज खोल दिया गया. स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने राहत की सांस ली. इस मार्ग के बाधित होने से पंजाब और हरियाणा के यात्रियों और व्यवसायियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. अब आवाजाही सुचारु होने से सभी वर्गों में खुशी का माहौल है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Shambhu Border Open: शंभू बॉर्डर, जो पिछले 13 महीनों से बंद था, आखिरकार आज खोल दिया गया है. जिसके बाद स्थानीय लोगों में उत्साह देखने को मिला. इस मार्ग के अवरुद्ध होने से आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब राहत की सांस ली गई है. बॉर्डर के बंद होने के कारण हरियाणा और पंजाब के व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ा था, वहीं अंबाला से पंजाब और चंडीगढ़ जाने वाले यात्रियों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था. लेकिन बीते दिन पंजाब पुलिस की कार्रवाई के बाद, बॉर्डर खुलने की खबर ने व्यापारियों और आम जनता के चेहरों पर खुशी लौटा दी. आज सुबह हरियाणा पुलिस ने शंभू बॉर्डर से कंक्रीट बैरिकेड्स हटाने का काम शुरू कर दिया था, जिसके बाद यातायात बहाल कर दिया गया है. बॉर्डर खुलने से न केवल आम जनता बल्कि व्यापारी वर्ग और परिवहन से जुड़े लोगों में भी खुशी का माहौल है.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो