शिक्षा के मंदिर में शर्मनाक हरकत, पैग बनाते और मसाज करवाते कॉलेज के प्रिसिंपल का फोटो वायरल
Bihar News: बिहार के बेतिया के जीएनएम कॉलेज के प्राचार्य मनीष जायसवाल का बीते दिनों शराब पीते, जाम बनाते और मसाज कराते फोटो वायरल हुआ था. जिसको लेकर छात्राएं विरोध में उतर आईं थीं. इसको लेकर छात्राएं ने डीएम को ज्ञापन भी सौंपा था. वहीं, पिछले कई दिनों से कैम्प्स में ही विरोध प्रदर्शन कर रही थी. जिसके बाद गुरुवार को प्राचार्य मनीष जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित भी कर दिया गया है.
Bihar News: स्कूल कॉलेज को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है. लेकिन क्या होगा जब इसी जगह पर शर्मनाक हरकत होने लगे. बच्चों को जहां ज्ञान दिया जाता हो वहीं पर गुरू ही खराब हरकत करने लगे तो बच्चों पर इसका क्या असर पड़ेगा. दरअसल बिहार के एक कॉलेज से ऐसी ही हैरान करने वाली घटना सामने आई है. जिसे सुनने के बाद आपको भी गुस्सा आ जाएगा. बेतिया के जीएनएम कॉलेज के प्राचार्य मनीष जायसवाल का बीते दिनों शराब पीते, जाम बनाते और मसाज कराते फोटो वायरल हुआ था.
इस घिनौनी हरकत को लेकर छात्राएं विरोध में उतर आईं थीं. इसको लेकर छात्राएं ने डीएम को ज्ञापन भी सौंप दिया है. वहीं, पिछले कई दिनों से कैम्प्स में ही विरोध प्रदर्शन जारी है. जिसके बाद गुरुवार को प्राचार्य मनीष जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित भी कर दिया गया है.
पहले भी कर चुका है ऐसी हरकत
प्राचार्य मनीष जायसवाल की ये पहली ऐसी हरकत नहीं है. यह पहले भी ऐसी हरकत कर चुका है. जानकारी के मुताबिक जीएनएम कॉलेज के प्राचार्य पर छात्राओं ने अश्लील कमेंट करने को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. बिहार में शराबबंदी के बावजूद प्राचार्य का शराब पीना और पैग बनाने से छात्राएं कई दिनों से परेशान हो रही थीं.
मेल स्टाफ से मसाज कराने का आरोप
प्राचार्य पर कॉलेज परिसर में मेल स्टाफ से मसाज कराने का भी आरोप है. जिसका फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. छात्राओं ने प्राचार्य पर कैद करने का भी आरोप लगाया है. छात्राओं का आरोप है कि प्राचार्य के इस कृत्य में कॉलेज की कुछ छात्राएं भी शामिल हैं. इसको लेकर मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को लिखित शिकायत की गई थी.
प्राचार्य ने दी सफाई
इस मामले को लेकर प्राचार्य मनीष जायसवाल का भी बयान सामने आया है. उसने आरोपों को झूठा बताया है. प्राचार्य का कहना है कि जो फोटो वायरल की जा रही हैं, वो एडिटेड हैं. एडिटेड फोटो वायरल करके मुझे बदनाम करने की कोशिश का जा रही है.