शामली: आम आदमी पार्टी की गन्ना बकाया की मांग

शामली जनपद की कलेक्ट्रेट में आम आदमी पार्टी ने धरना प्रदर्शन करते हुए गन्ने के बकाया भुगतान को लेकर जिला अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा

संवादादाता- हिमांशु शर्मा

शामली। उत्तर प्रदेश के  शामली जनपद की कलेक्ट्रेट में आम आदमी पार्टी ने धरना प्रदर्शन करते हुए गन्ने के बकाया भुगतान को लेकर जिला अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा है। पार्टी के पदाधिकारियों का आरोप है कि वर्तमान समय में हिंदू समाज के  तीज त्योहार का समय है लेकिन शुगर मिल मालिक उन्हीं के गन्ने का बकाया भुगतान नहीं दे रहे हैं जबकि तीज त्योहार के समय पैसे की ज्यादा आवश्यकता हैं।

आपको बता दें कि जनपद में तीन शुगर मिल हैं जिन पर किसानों के सैकड़ों करोड़ों रुपए गन्ने का बकाया भुगतान है। जबकि इस मामले में कहीं बाहर शासन प्रशासन से किसान नेताओं और किसान संगठनों व अन्य किसान हित के लिए राजनीतिक पार्टियों की मीटिंग और आश्वासन मिल चुके हैं  उसी क्रम में आज आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट में पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ हल्ला बोलते हुए गन्ने के बकाया भुगतान की मांग की है और जिला अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा है।

आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष का कहना है कि इस समय हिंदू समाज के लोगों के लिए त्योहारों का समय है वहीं दूसरी ओर शादियों का सीजन भी चल रहा है जिसको लेकर प्रत्येक घरों में पैसे की आवश्यकता है लेकिन गन्ने के बकाया भुगतान शुगर मिल नहीं कर रहा है उसी क्रम में आज जिला अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है जहां एक और पिछले सत्र का गन्ने का बकाया भुगतान शुगर मिलों पर है वहीं अब कुछ दिनों में नया सत्र भी शुरू होने वाला है आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने मांग की है कि जल्द से जल्द किसानों के बकाया भुगतान को दिलाया जाए।

और पढ़े...

कौशांबी: महिला के पति ने ही किया सार्वजनिक रूप से चीर हरण

calender
13 October 2022, 04:38 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो