शामली: खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई पतीसा बनाने वाली फैक्ट्री पर मारा छापा

उत्तर प्रदेश के शामली में दीपावली से पहले खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई दीपावली से पहले पतीसा बनाने वाली फैक्टरी पर खाद्य विभाग का छापा, छापे के दौरान बड़ी मात्रा में बनाया जा

Janbhawana Times
Janbhawana Times

संवादादाता हिमांशु शर्मा

शामली। उत्तर प्रदेश के शामली में दीपावली से पहले खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई दीपावली से पहले पतीसा बनाने वाली फैक्टरी पर खाद्य विभाग का छापा,  छापे के दौरान बड़ी मात्रा में बनाया जा रहा था पतीसा जो बाजार में होना था सप्लाई खाद्य विभाग की टीम ने कार्रवाई कर सैंपल लिए और जांच के लिए भेजें जिला अधिकारी के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीम ने दीपावली से पहले सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सरवर पीर पर की पतीसा बनाने वाली फैक्ट्री पर की कार्रवाई।

जानिए पूरा मामला

आपको बता दें कि. दीपावली का त्यौहार नजदीक है जिसके चलते मिठाईयां माफिया सतर्क हो जाते हैं दीपावली से पहले भारी मात्रा में मिठाई बनाने का कार्य करते हैं शामली जिला अधिकारी जसजीत कौर के आदेश पर खाद्य विभाग की टीम ने सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सरवर पीर पर पतीसा बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारा छापे के दौरान भारी संख्या में पतीसा बनाने का कार्य चल रहा था ना तो वहां कोई सफाई थी गजब की बात तो यह है कि पतीसा बनाने का कार्य एक मकान के अंदर चल रहा था और बड़ी मात्रा में स्टॉक भी लगाया हुआ था।

भाग की टीम ने पति से का सेल्फी लेकर और उसको कार्रवाई के लिए भेज दिए गए जिसमें कई कुंतल माल मौके पर मिला जिसमें चीनी के कट्टे भी एक्सपायर मिले जिसकी कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है लोकल पतिसा बीकानेरी के डब्बे में पैक कर बाजारों में सप्लाई किया जा रहा है शामली में नकली मिठाई व जिससे इंसान को दिक्कत होती है उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई खाद्य विभाग की टीम कर रही है दीपावली पर भारी मात्रा में पतीसा बनाकर बाजारों में सप्लाई किया जाता है जिससे लोग बीमार हो जाते हैं जिसके चलते खाद्य सुरक्षा अधिकारी एसबी सिंह ने ऐसे पतीसा बनाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर उन के सैंपल भर कार्रवाई की जा रही है शामली शहर में दीपावली से पहले मौत का सामान बनाने वाले के खिलाफ खाद्य विभाग पूर्णतया अलर्ट है।

और पढ़े...

शामली: कैराना कोर्ट में पेश हुए नाहिद हसन, समर्थकों ने लगाये जिंदाबाद के नारे

calender
20 October 2022, 05:50 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो