शामली: प्रभारी मंत्री दिनेश खटीक जिले के परेशानियों को किया दूर, दलित के घर किया भोजन 

उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री द्वारा जनपद शामली में दो दिवसीय दौरे के दौरान कई जगहों का दौरा किया गया जहां उन्होंने राजकीय महाविद्यालय के निर्माण कार्य की गुणवत्ता से ए संतुष्टि जाहिर करते हुए कार्यदाई संस्था से अलग जांच कराने के आदेश दिए वहीं उन्होंने

calender

शामली। उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री द्वारा जनपद शामली में दो दिवसीय दौरे के दौरान कई जगहों का दौरा किया गया जहां उन्होंने राजकीय महाविद्यालय के निर्माण कार्य की गुणवत्ता से ए संतुष्टि जाहिर करते हुए कार्यदाई संस्था से अलग जांच कराने के आदेश दिए वहीं उन्होंने सरकारी अस्पताल एवं अनुसूचित बस्ती में निरीक्षण कर लोगों को सरकार की योजना का लाभ दिलाने के आदेश।

शामली जनपद शामली जनपद के प्रभारी मंत्री एवं उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री दिनेश खटीक जनपद के अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन थानाभवन सरकारी अस्पताल में निरीक्षण करने पहुंचे जहां उन्होंने मरीजों से हालचाल जाना और अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा सही इलाज दिए जाने की बातचीत की वहीं उन्होंने अस्पताल में साफ-सफाई को लेकर दिशा निर्देश दिए और कहा कि अस्पताल पर आने वाले मरीजों की इलाज को बेहतर तरीके से लोगों को मुहैया कराया जाए इसके बाद थाना भवन की अनुसूचित जाति की बस्ती में पहुंचे राज्यमंत्री ने बस्ती में बन रहे।

प्रधानमंत्री आवास योजना के घर का निरीक्षण किया वहीं लोगों ने बताया कि उनकी बस्ती में लोगों को राशन कार्ड उज्जवला योजना पेंशन प्रधानमंत्री आवास योजना आदि कई समस्याएं बड़े स्तर पर हैं जिनका कोई समाधान नहीं हुआ ज्यादातर लोगों द्वारा राशन कार्ड ना बनाए जाने की शिकायत भी की गई इसके बाद बस्ती में ही अनुसूचित जाति की किरण के घर पर पर राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने जिलाधिकारी एमएलसी वीरेंद्र सिंह एवं कई अन्य लोगों के साथ सहयोग किया।

हालांकि किरण द्वारा मंत्री को बताया गया कि उन्हें सरकार की किसी योजना का लाभ नहीं मिला है हैरत की बात है कि जिस घर में शहभोज किया गया उन्हें सरकार की किसी भी योजना का आज तक लाभ नहीं मिला वार्ड सभासद ने अपने ही वार्ड में वर्षों से खराब पड़ी सड़कों को ठेकेदार द्वारा ना बनाए जाने की शिकायत की इसके बाद डिग्री कॉलेज पहुंचकर राज्यमंत्री ने खराब गुणवत्ता से किए गए निर्माण कार्य की जांच कराने के आदेश दिए वही स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत अल्पाइन इंटरनेशनल स्कूल में छात्र छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित करते हुए सरकार की योजनाओं का गुणगान किया। First Updated : Wednesday, 08 February 2023

Topics :