संवादादाता - हिमांशु शर्मा
शामली। उत्तर प्रदेश के शामली में में एक मामला सामने आया है, जिसमें आपको बता दे कि. वर्ष 2018 में दर्ज हुए धोखाधड़ी के मामले में कोर्ट में आरोप पत्र बना चित्रकूट जेल में बंद कैराना से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन धोखाधड़ी के मामले में विशेष न्यायाधीश एवं MP. MLA कोर्ट के तलब करने पर पेशी पर पहुँचे। कोर्ट में विचाराधीन मुकदमे में आरोप पत्र बनाया गया। विधायक की पेशी के दौरान न्यायालय परिसर पूरी तरह छावनी में तब्दील रहा।
कैराना से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन प्रदेश की चित्रकूट जेल में बंद है। कैराना में स्थित विशेष न्यायाधीश एवं एमपी एमएलए कोर्ट में वर्ष 2018 में दर्ज हुए धोखाधड़ी के मामले में विशेष न्यायधीश विजय कुमार वर्मा की अदालत में नाहिद हसन पेश हुए। मुकदमे में आरोप पत्र बनाया गया। विधायक की पेशी की जानकारी मिलने पर कचहरी परिसर में उनके सैकड़ों समर्थक पहुँचे गए। विधायक के बंदी वाहन से उतरने पर समर्थकों ने जिंदाबाद के नारे लागए। इसके बाद पुलिस ने सभी को हड़काया न्यायालय में पेशी के बाद विधायक पुलिस सुरक्षा के बीच वापसी चित्रकूट की जेल के लिए रवाना होगए।
ये है धोखाधड़ी का मामला
वर्ष 2018 में कैराना के मोहल्ला अफगानन निवासी मोहम्मद अली ने कैराना सपा विधायक नाहिद हसन व उनकी माता पूर्व सांसद तबस्सुम हसन, महमूद, अरशद, इरफान, नोशाद व कय्यूम सहित कुछ अज्ञात के खिलाफ धारा 420,379,427,504,506,406,457,380,352,323 व 120 बी के तहत कोतवाली कैराना में दर्ज किया गया था। First Updated : Thursday, 20 October 2022