शामली: पड़ोसी ने मामूली कहासुनी पर युवक को उतारा मौत के घाट

उत्तर प्रदेश के शामली जनपद में हत्या की सनसनी खेज वारदात सामने आई है, जहाँ पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है। पड़ोसी युवक पर गोली मारने का आरोप है.गोली लगने से युवक की दर्दनाक मौत हो गयी. आपको बता दे कि

शामली। उत्तर प्रदेश के शामली जनपद में हत्या की सनसनी खेज वारदात सामने आई है, जहाँ पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है। पड़ोसी युवक पर गोली मारने का आरोप है.गोली लगने से युवक की दर्दनाक मौत हो गयी. आपको बता दे कि घटना के बाद से गाँव मे तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. सूचना पर शामली एसएसपी व कई थानों की फ़ोर्स मौके पर पहुँची और मृतक युवक के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं पुलिस की कई टीमें आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगा दी है।

दरअसल मामला आदर्शमंडी थाना क्षेत्र के गाँव जलालपुर का है. जहाँ पर अनमोल शर्मा नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है...गाँव के ही एक युवक पर हत्या का आरोप है...बताया जा रहा है मामूली कहासुनी के बाद आरोपी ने अनमोल को गोली मारी है...गोली लगने से अनमोल शर्मा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी है. वहीं आरोपी युवक घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया है. घटना के बाद से गाँव मे तनाव है. वही ग्रामीणों ने इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी।

जिस पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुँची ओर शामली एसएसपी अभिषेक ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। एसएसपी अभिषेक का कहना है कि इस पूरे घटनाक्रम में एक व्यक्ति के खिलाफ प्रार्थना पत्र मिला है. जिसके खिलाफ हत्या का अभियोग पंजिकृत किया गया है. फिलहाल शव को मोर्चरी भेजा गया है और फरार अभियुक्त की तलाश में टीमें लगा दी है जल्द ही आरोप को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।

और पढ़े...

उत्तरप्रदेश: इलाज के लिए गई महिला के साथ दुष्कर्म, वीडियो भी बनाया, आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार

calender
29 October 2022, 01:20 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो