शामली: मुठभेड़ के दौरान आधा दर्जन गौकशो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जनपद शामली के कैराना कोतवाली पुलिस को नगर के जहानपुरा रोड पर तालाब के निकट गौकशी किये जाने की सूचना मिली। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों की घेराबंदी शुरू कर दी।

Vishal Rana
Edited By: Vishal Rana

जनपद शामली के कैराना कोतवाली पुलिस को नगर के जहानपुरा रोड पर तालाब के निकट गौकशी किये जाने की सूचना मिली। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों की घेराबंदी शुरू कर दी। घेराबंदी के दौरान आरोपियों ने कब्रिस्तान में झाड़ियों की आड़ लेते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी जिस पर पुलिस ने भी जवाबी कार्यवाही की।

मौके से पुलिस द्वारा आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के कब्जे से एक कुंतल गो-मांस, 6 छूरी, दो कुल्हाड़ी, गुटका, रस्सी, बांट-तराजू, दो अवैध तमंचे 315 बोर, दो खोखा एवं दो जिंदा कारतूस तथा दो चोरी की बाईकें बरामद की मौके पर रस्सी से बांध गए दो गोवंश बछड़ों को जिंदा मुक्त कराया गया।

 

कोतवाली प्रभारी अनिल कपरवान ने बताया कि, आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह चार गोवंशों को हरियाणा से लाए थे। जिनमें दो गोवंशों का वध कर लिया था। जबकि मुक्त कराये गए दो गोवंश बछड़ों के कटान की तैयारी थी। आरोपियों की पहचान अंसार, शादाब, अफताब, इस्तकार उर्फ पप्पू व सावेज निवासी मोहल्ला गुली छड़ियान तथा दानिश निवासी इस्लामनगर के रूप में हुई।

 

और पढ़ें......

गाजियाबाद: NDRF जवान का रेस्क्यू ऑपरेशन, 4 लोगों की बचाई जान

calender
11 September 2022, 08:32 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो