शामली: SDM ने रैन बसेरों का किया निरीक्षण, मिली तमाम खामियां

उत्तर प्रदेश के जनपद शामली के सदर विधायक एसडीएम विशु राजा ने रैन बसेरों का निरीक्षण किया। जिसमें मुख्यमंत्री के आदेश के बाद शामली के अधिकारी आए हरकत में शामली सदर एसडीएम विशु राजा ने शामली के रेन बरस चोरों का निरीक्षण किया जिसमें टॉयलेट साफ नहीं मिले

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

शामली। उत्तर प्रदेश के जनपद शामली के सदर विधायक एसडीएम विशु राजा ने रैन बसेरों का निरीक्षण किया।इस दौरान एसडीएम विशु राजा ने रैनबसरों के रखरखाव में भारी अनियमितताएं पाईं।शामली के एसडीएम पाया कि रैनबसरों के टॉयलेट साफ नहीं थे और उन्होंने कर्मचारियों को आदेश दिया कि इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।ताकि यहां आकर रहने वालों को कई दिक्कत ना हो।

निरीक्षण के दौरान कंबलों की व्यवस्था तो अच्छी मिली लेकिन टॉयलेट की व्यवस्था अच्छी नहीं थी जिससे नगर पालिका को निर्देशित किया गया कि बढ़िया व्यवस्था लोगों के लिए की जाए। मुख्यमंत्री के आदेश के बाद सदर एसडीएम विशु राजा ने नगर पालिका में बने रैन बसेरे का निरीक्षण किया।इस दौरान जो खुले आसमान के नीचे लोग सोए हुए थे ,उनको कंबल भी बांटे और उनसे अपील की रैन बसेरा में जाकर सो जाएं ।आसमान के नीचे मत सोएं। शामली के मिल रोड पर आसमान के नीचे कुछ लोग सोते हुए मिले। एसडीएम ने उनसे बात की और उनको कहा कि आसमान के नीचे मत सोइए। क्योंकि सरकार द्वारा कपकपाती ठंड के चलते इन जैसे निराश्रित लोगों के लिए ही रैन बसेरे बनाए गए हैं।

आप उसमें जाकर रात्रि में विश्राम करें एसडीएम यीशु राजा ने शामली के मेन रोड बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया जहां पर दर्जनों की संख्या में लोग आसमान के नीचे सोते हुए नजर आए यीशु राजा ने आसमान के नीचे सो रहे और कब कपाती ठंड से जो कांप रहे थे उनको कंबल वितरित किए और उनसे कहा कि आप रैन बसेरे में जाकर सो जाएं आसमान के नीचे ना सोए शामली में लगभग 11 रेन बसेरा है बाहर से आने वाले यात्रियों से भी विशु राजा ने बात की और कहा कि सर्दी बहुत है कृपया रेन बसेरे में जाकर सोए अच्छी व्यवस्था कर रखी है लेकिन विशु राजा को अलाव कहीं भी जलता हुआ नहीं मिला जिसके लिए नगर पालिका को निर्देशित किया गया कि कल से हर जगह अलाव की व्यवस्था की जाए।

खबरे और भी है.................

आगरा: यमुना एक्सप्रेस-वे पर गैंगरेप की वारदात से सनसनी, 3 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े

Topics

calender
28 December 2022, 04:14 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो