शामली: वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर बताएं यातायात के नियम

उत्तर प्रदेश के शामली का एक मामला है, शामली के SP ने बताया कि नवंबर महा यातायात सुरक्षा को लेकर एक पदयात्रा का आयोजन किया गया जिसमें ट्रैफिक पुलिस और एनसीसी के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया ट्रैफिक पुलिस के टी स आई

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

शामली। उत्तर प्रदेश के शामली का एक मामला है, शामली के SP  ने बताया कि नवंबर महा यातायात सुरक्षा को लेकर एक पदयात्रा का आयोजन किया गया जिसमें ट्रैफिक पुलिस और एनसीसी के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया ट्रैफिक पुलिस के टी स आई संजय राणा द्वारा कोतवाली शामली से वीवी इंटर कॉलेज तक एक पदयात्रा का आयोजन किया गया जिसमें सभी ट्रैफिक के अधिकारी मौजूद रहे यातायात सुरक्षा को लेकर सभी छात्राओं और ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों द्वारा वाहन चालको को एक गुलाब का फूल देकर यातायात के नियमों से उन्हें अवगत कराया जो कोई भी वाहन चालक हेलमेट नहीं पहने हुए था उसे फूल देकर अपने जीवन की सुरक्षा को लेकर हेलमेट पहनने का आग्रह किया गया।

वही गाड़ियों के चालको को सीट बेल्ट ना पहनने पर उन्हें भी गुलाब का फूल देकर अपने जीवन की सुरक्षा को लेकर सीट बेल्ट पहनने का आग्रह किया इस संबंध में जब हमने एक अधिकारी से पूछा तो उन्होंने बताया कि नवंबर का महीना यातायात सुरक्षा के रूप में मनाया जाता है जिसमें वाहन चालकों को हेलमेट और सीट बेल्ट पहनने का आग्रह कर अपने जीवन की सुरक्षा को लेकर इस यातायात सुरक्षा का कार्यक्रम आयोजन किया जाता है पुलिस द्वारा यात्रा संबंधी सभी रूल्स और रेगुलेशन के बारे में बताया जाता है और समय-समय पर इन कार्यक्रम का आयोजन सभी को जागरूक करने का प्रयत्न किया जाता है।

वही उनका कहना था कि जीवन अनमोल है अगर किसी परिवार के साथ कोई दुर्घटना हो जाती है तो दुख का कारण होता है इसलिए हम वाहन चालको से अपील करते हैं की हेलमेट जरूर पहने और सीट बेल्ट का का भी प्रयोग करें जिससे ऐसी कोई घटना ना हो और वाहन चलाते वक्त मोबाइल का इस्तेमाल मत करें नशे में कभी ड्राइविंग मत करें यातायात के नियमों का पालन करें उनका कहना था कि जुर्माना और सजा एक अलग है जीवन को बचाना सबसे पहले हैं हम आपसे बार-बार अपील करते हैं कि यातायात के नियमों का प्रयोग करें और अपने जीवन को सुरक्षित रखें।

और पढ़े...

बदायूं: अंतर्जनपदीय मादक पदार्थ तस्करी गैंग के दो सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

calender
05 November 2022, 02:17 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो