3 साल से दिल्ली पुलिस की फर्जी अफसर बनकर कर रही थी ठगी, नौकरी के नाम पर लाखों रुपये ठगे

Rajasthan: राजस्थान पुलिस ने मंगलवार को एक महिला को गिरफ्तार किया है, जिसने पिछले तीन साल से खुद को दिल्ली पुलिस की सब-इंस्पेक्टर बताकर ठगी की. चुरू जिले के साहवा थाने की टीम ने इस महिला, अंजू शर्मा, को पकड़ा. अंजू केवल 12वीं पास है और वह देवगढ़ की रहने वाली है. उसने फर्जी आईडी कार्ड और दिल्ली पुलिस की वर्दी बनवा रखी थी.

Dimple Yadav
Dimple Yadav

Rajasthan: राजस्थान पुलिस ने मंगलवार को एक महिला को गिरफ्तार किया है, जिसने पिछले तीन साल से खुद को दिल्ली पुलिस की सब-इंस्पेक्टर बताकर ठगी की. चुरू जिले के साहवा थाने की टीम ने इस महिला, अंजू शर्मा, को पकड़ा. अंजू केवल 12वीं पास है और वह देवगढ़ की रहने वाली है. उसने फर्जी आईडी कार्ड और दिल्ली पुलिस की वर्दी बनवा रखी थी. 

पुलिस अधीक्षक जय यादव के अनुसार, अंजू शर्मा पिछले कुछ समय से 'वीआईपी' सुविधाएं ले रही थी. उसने बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर उनसे लाखों रुपये ठग लिए. जांच में पता चला कि अंजू ने दिल्ली, जयपुर और हरियाणा के युवाओं को नौकरी दिलाने का झूठा वादा किया और उनसे पैसे लिए.

फर्जी आईडी और तस्वीरें

पुलिस ने अंजू के पास से एक फर्जी आईडी कार्ड बरामद किया है. उसके फोन में कई तस्वीरें और वीडियो भी मिले हैं, जिनमें वह दिल्ली पुलिस की वर्दी पहने हुए है.

पीड़ित की शिकायत

जांच के दौरान एक पीड़ित, अरुण लाल, ने शिकायत की. उसने बताया कि अंजू ने उसे दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल की नौकरी दिलाने का वादा करके करीब 12.93 लाख रुपये ठग लिए. पुलिस के अनुसार, अंजू ने इसी तरह कई युवाओं को सरकारी नौकरी का लालच देकर ठगा.

जांच और अपील

साहवा थाना पुलिस ने मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है. वे यह पता लगा रहे हैं कि अंजू शर्मा ने और कितने लोगों को ठगा है. पुलिस ने अपील की है कि अगर किसी ने इस महिला के संपर्क में आकर पैसे दिए हैं, तो वह तुरंत पुलिस से संपर्क करे. एसपी जय यादव ने कहा कि मामले की जांच जारी है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

calender
30 October 2024, 08:33 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो