Video: एकनाथ शिंदे के बयान से बना हंसी-मजाक का माहौल, कहा- अजित पवार को सुबह-शाम शपथ का अनुभव

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में सीएम पद को लेकर सस्पेंस आखिरकार खत्म हो गया है. गुरुवार शाम 5:30 बजे भाजपा के देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ लेंगे. इस बीच बुधवार को महायुति की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शिंदे के बयान ने हलचल बढ़ा दी है.

calender

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रहा सस्पेंस आखिरकार खत्म हो गया है. भारतीय जनता पार्टी के नेता देवेंद्र फडणवीस गुरुवार शाम 5:30 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. बुधवार को भाजपा के विधायक दल ने उन्हें अपना नेता चुना और महायुति ने राज्यपाल के पास सरकार बनाने का दावा पेश किया. इस मौके पर महायुति की ओर से आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान माहौल हल्का-फुल्का और मजाकिया हो गया, जहां शिंदे के बयान ने सबका ध्यान खींचा.

हालांकि, महायुति सरकार में एकनाथ शिंदे की भूमिका पर अभी भी असमंजस बरकरार है. शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने बयान से हंसी-मजाक का माहौल बना दिया, लेकिन सरकार में शामिल होने पर कोई स्पष्टता नहीं दी.

फडणवीस बनेंगे मुख्यमंत्री

देवेंद्र फडणवीस को भाजपा विधायक दल ने बुधवार को अपना नेता चुना. इसके बाद उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया. फडणवीस गुरुवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस घोषणा के बाद महायुति के तीन प्रमुख नेताओं - देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

महायुति में शिंदे की भूमिका पर सवाल

महायुति सरकार में एकनाथ शिंदे की भूमिका को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि उन्होंने शिंदे से सरकार में बने रहने की गुजारिश की है. हालांकि, शिंदे ने इस पर कोई सीधा जवाब नहीं दिया और कहा कि शाम तक तस्वीर साफ हो जाएगी.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में हंसी-मजाक

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान माहौल हल्का-फुल्का हो गया. एक पत्रकार ने शिंदे से पूछा कि वह कब शपथ लेंगे. इस पर शिंदे ने कहा, "शाम तक इंतजार करना होगा." इस पर पास बैठे अजित पवार ने मजाक में कहा, "शाम तक उनका पता चलेगा, लेकिन मैं तो शपथ लेने वाला हूं." शिंदे ने इस पर जवाब देते हुए कहा, "दादा (अजित पवार) को सुबह और शाम, दोनों समय शपथ लेने का अनुभव है. वह किसी भी समय शपथ ले सकते हैं." शिंदे के इस बयान पर वहां मौजूद सभी लोग ठहाके लगाने लगे. First Updated : Wednesday, 04 December 2024