शिवपुरी में श्रद्धालुओं से भरी नाव डैम में पलटी, 7 लोग डूबे.., 8 को बचाया गया

नाविक प्रदीप लोधी ने कहा, "शुरुआत में हम सभी को लगा कि पानी थोड़ा बहुत आ गया है, लेकिन फिर पानी तेजी से बढ़ने लगा और नाव पलट गई. हम सभी पानी में डूबने लगे, लेकिन ग्रामीणों की मदद से किसी तरह मैं बच गया." 

Shivpuri boat capsized: 18 मार्च को मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक दुखद घटना घटी, जब श्रद्धालुओं से भरी नाव माता टीला डैम में पलट गई. इस हादसे में 7 लोग लापता हो गए, जिनमें तीन महिलाएं और चार बच्चे शामिल हैं. हालांकि, 8 लोग इस दुर्घटना में सुरक्षित बचा लिए गए. लेकिन लापता लोगों की तलाश जारी है. हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य के लिए रेस्क्यू टीम लगी हुई है, लेकिन रात होने के कारण कार्य में कुछ मुश्किलें आ रही हैं.

यह घटना शिवपुरी जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र के माता टीला डैम की है. बताया जा रहा है कि यह हादसा तब हुआ, जब श्रद्धालु सिद्ध बाबा मंदिर दर्शन करने जा रहे थे. नाव में कुल 15 लोग सवार थे, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. रेस्क्यू ऑपरेशन में बचाए गए नाविक प्रदीप लोधी ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब नाव के पिछले हिस्से में पानी भरने लगा. पहले तो यह मामूली सा लगा, लेकिन जल्दी ही पानी भरने की रफ्तार तेज हो गई और नाव असंतुलित होकर डूबने लगी. 

शिवपुरी एसपी ने क्या कहा?

शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर ने बताया कि इस हादसे में कुल 15 लोग नाव में थे, जिनमें से आठ को बचा लिया गया है, जबकि बाकी सात लोग लापता हैं. इनमें एक नाबालिग लड़की, दो लड़के और चार महिलाएं शामिल हैं. पुलिस ने तीन नावों के जरिए गहन खोज अभियान शुरू कर दिया है, और आसपास के जिलों से भी अतिरिक्त नावों को रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल करने के लिए बुलाया गया है. 

स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने राहत कार्यों के लिए व्यापक व्यवस्था की है. तलाशी अभियान तेज़ किया गया है और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

calender
18 March 2025, 11:54 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो