शिवपुरी: पिछोर थाना क्षेत्र के कछौआ गांव में सोसाइटी सेल्समैन की हत्या

शिवपुरी जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के कछौआ गांव में कल शाम उचित मूल्य की दुकान के सेल्समेन की हत्या कर दी गई। परिजनों ने बताया कि नव दुर्गा की झांकी देख कर हम अपने घर लौट रहे थे।

संबाददाता- कुलदीप गुप्ता (शिवपुरी, मध्यप्रदेश)

मध्यप्रदेश। शिवपुरी जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के कछौआ गांव में कल शाम उचित मूल्य की दुकान के सेल्समेन की हत्या कर दी गई। परिजनों ने बताया कि नव दुर्गा की झांकी देख कर हम अपने घर लौट रहे थे।

तभी रास्ते में गांव के लोधी समाज और पाल समाज के लोगों ने हमें रोका, और अचानक मारपीट करने लगे और सेल्समैन को अपने साथ उठा ले गए। उसके बाद सेल्समैन के साथ बुरी तरह से मारपीट करने के बाद गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिन्हें अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। वहीं पुलिस अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुट गई।

calender
03 October 2022, 03:15 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो