हरियाणा चुनाव से पहले बीजेपी को झटका, राहुल गांधी के मंच पर अशोक तंवर ने थामा कांग्रेस का हाथ

Haryana Assembly Elections: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को वोटिंग होनी है, और चुनाव प्रचार अपने अंतिम चरण में है. इस दौरान नेताओं का दलबदलने का सिलसिला भी जारी है. बुधवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के एक प्रत्याशी ने कांग्रेस में शामिल होने का फैसला किया. 

calender

Haryana Assembly Elections: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को वोटिंग होनी है, और चुनाव प्रचार अपने अंतिम चरण में है. इस दौरान नेताओं का दलबदलने का सिलसिला भी जारी है. बुधवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के एक प्रत्याशी ने कांग्रेस में शामिल होने का फैसला किया. 

अब चुनाव प्रचार के अंतिम दिन, बीजेपी नेता अशोक तंवर ने भी पाला बदल लिया है. वे सिर्फ 8 महीने में बीजेपी छोड़कर फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. अशोक तंवर आज (गुरुवार) को हरियाणा के महेंद्रगढ़ में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हुए.

 एक घंटे पहले तक बीजेपी में थे

दिलचस्प बात यह है कि अशोक तंवर कांग्रेस में शामिल होने से एक घंटे पहले तक बीजेपी के नेताओं के साथ चुनावी रैली में थे. उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए राज्य में तीसरी बार सरकार बनाने का दावा भी किया था.

पहले बीजेपी में शामिल 

इस साल 20 जनवरी को, अशोक तंवर ने बीजेपी में शामिल होने का ऐलान किया था. वह सिरसा सीट से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े थे, लेकिन कांग्रेस की कुमारी सैलजा के हाथों उन्हें बड़ी हार का सामना करना पड़ा था.

अशोक तंवर का राजनीतिक करियर

अशोक तंवर हरियाणा में तेजतर्रार युवा नेताओं में गिने जाते हैं. वे पहले हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रह चुके हैं और सिरसा से लोकसभा सांसद भी रहे हैं. तंवर ने दिल्ली के जेएनयू से छात्र राजनीति की शुरुआत की थी और 2009 में कांग्रेस के टिकट पर सिरसा सीट से चुनाव जीते थे. लेकिन 2014 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. अब 2024 के चुनाव में उन्होंने बीजेपी के टिकट से चुनाव लड़ा, लेकिन फिर से हार गए. First Updated : Thursday, 03 October 2024