MVA को झटका: महाराष्ट्र में 'आप' अकेले लड़ेगी विधानसभा चुनाव

Maharashtra News: महाराष्ट्र में कुछ महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के बीच उथल- पुथल जारी हो गई है. इस बीच इंडिया गठबंधन का हिस्सा आम आदमी पार्टी ने महाराष्ट्र में  MVA को तगड़ा झटका देते हुए राज्य की सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. आम आदमी पार्टी की नेता प्रीति शर्मा मेनन ने कहा कि पार्टी मुंबई में सभी 36 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

JBT Desk
JBT Desk

Maharashtra News: महाराष्ट्र में कुछ महीने बाद  विधानसभा का चुनाव होना है. इस दौरान राज्य के सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है. यहां पर  मुख्य मुकाबला कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और एनसीपी शरद पवार की महाविकास अघाड़ी (MVA) और भाजपा, शिवसेना और एनसीपी की महायुति के बीच है. इस दौरान अभी से ये दोनों गठबंधन चुनावी तैयारियों में लग गए हैं. इस बीच इंडिया गठबंधन का हिस्सा आम आदमी पार्टी ने महाराष्ट्र में  MVA को तगड़ा झटका देते हुए राज्य की सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आम आदमी पार्टी ने ऐलान करते हुए कहा है कि महाराष्ट्र में होने वाले आगामी चुनाव में अकेले चुनावी मैदान में उतरेगी और  राज्य की  सभी 36 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी. इस दौरान  आप  महाराष्ट्र की अध्यक्ष प्रीति मेमन ने दावा किया है कि राज्य के बाकी हिस्सों में भी हमारे सहयोगी और कार्यकर्ता पूरी तरह से तैयार हैं. 

क्या बोलीं आप नेता प्रीति शर्मा मेनन?

इस बीच आम आदमी पार्टी की नेता प्रीति शर्मा मेनन ने कहा,  'अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली AAP विपक्षी INDIA गठबंधन का हिस्सा थी. ये गठबंधन केवल लोकसभा चुनाव के लिए था और राष्ट्रीय स्तर पर एक साथ  जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि पार्टी मुंबई में सभी 36 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. महाराष्ट्र के बाकी हिस्सों में हमारे सहयोगी और स्वयंसेवक उत्साहित हैं और तैयारियां जोरों पर हैं.'

राज ठाकरे ने भी उतारे उम्मीदवार

इस दौरान दूसरी ओर महाराष्ट्र निर्माण सेना यानी MNS चीफ राज ठाकरे ने भी राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपनी रणनीति तैयार कर ली है. आज यानी सोमवार को राज ठाकरे ने विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी पार्टी की तरफ से दो उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. राज ठाकरे आज सोलापुर के दौरे पर हैं, इसी दौरे पर उन्होंने बड़ा ऐलान किया है. 

calender
05 August 2024, 11:20 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो